भोपाल। भारत में खेती मानसून पर ही आधारित है। यहां किसान मानसून के शुरू होने के बाद ही धान, सोयाबीन, गन्ना, मक्का, मूंगफली आदि फसलों की बुवाई करते हैं। लेकिन अगस्त माह में बारिश नहीं होने से मिट्टी में नमी नहीं बची जिससे फसलों की बढ़वार प्रभावित हो रही है। खेत सरसों की तरह पीले नजर आने लगे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय फसलों को पानी की आवश्यकता है जिसके लिए बारिश होना जरूरी है। यदि बारिश नहीं होती है तो फसलों का उत्पादन घट सकता है। ऐसे में लोगों को खाद्यान्न में महंगाई का सामना करना पड़ सकता है।
बारिश के अनुमान पर एक नजर
- पूर्वोत्तर भारत में देखें तो 2 से 3 सितंबर को असम और मेघायल में हल्की से मध्यम छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश हो सकती है।
पूर्वी भारत में 2 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। - एक से 3 सितंबर के दौरान अंडमान निकोबार द्वीप समूह और 2 से 3 सितंबर को ओडिशा में, 3 सितंबर को गंगीय पश्चिम बंगाल और कुछ स्थानों पर हल्की या मध्यम व्यापक से लेकर बारिश या आंधी और बिजली गिरने की संभावना है।
- मध्य भारत में हल्की से लेकर मध्यम, मध्यम से लेकर व्यापक बारिश या तूफान और बिजली गिरने की संभावना है।
- 2 और 3 सितंबर को दक्षिणी छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
- दक्षिण भारत में 1 सितंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की या मध्यम छिटपुट बारश हो सकती है। वहीं कहीं-कहीं भारी बारिश भी संभव है।
- 2 से 3 सितंबर को उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हल्की या मध्यम छिटपुट बारिश और अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
- अगले 2 दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और रायलसीमा में गर्म और आर्द्र मौसम बने रहने की संभावना है।
- अगले 2 दिनों के दौरान देश के अंधिकांश भागों में अधिकतम तापमान में काेई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
- अगले 2 दिनों के लिए के दौरान हिमाचल की तलहटी, पूर्व और पूर्वात्तर भारत के कुछ भागों, पश्चिमी तटों और द्वीपों पर व्यापक रूप से व्यापक हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना नजर आ रही है। देश के बाकी भागों में हल्की से लेकर छिटपुट बारिश हो सकती है।
- अगले 5 दिनों के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की या मध्यम छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। अगले 5 दिनों के दौरान देश के बाकी भागों में हल्की बारिश की संभावना है।