अब पांच दिनों तक नहीं होंगे राजस्व से संबंधित कामकाज, पटवारियों ने सौंपा सामूहिक अवकाश का आवेदन
23 से 25 अगस्त तीन दिन सामूहिक अवकाश एवं 26-27 दो दिन रहेगा शासकीय अवकाश
Sumit Sharma
सीहोर। प्रदेशभर सहित सीहोर जिलेभर के पटवारी अगले तीन दिनों तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। दो दिन सरकारी अवकाश होने के कारण कुल पांच दिनों तक राजस्व से संबंधित कामकाज नहीं हो सकेंगे। दिनांक 23 अगस्त से 25 अगस्त तक सामूहिक अवकाश एवं 26 एवं 27 अगस्त 2023 को शासकीय अवकाश को लेकर सीहोर तहसील, रेहटी तहसील कार्यालय सहित जिलेभर में पदस्थ सभी पटवारियोें ने अपनी-अपनी तहसीलों में पदस्थ तहसीलदारों को आवेदन देकर मुख्यालय छोड़ने की अनुमति मांगी है। तहसीलदारों को दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल के प्रांतीय आव्हान पर 18 अगस्त 2023 को एक ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें पटवारियोें की विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग की गई थी, लेकिन मांगों पर विचार नहीं किया गया है। अब मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल के आव्हान पर सभी पटवारी तीन दिनों के सामूहिक अवकाश पर जा रहे हैं। पटवारियों द्वारा दिए गए आवेदन में मुख्यालय छोड़ने की अनुमति भी मांगी गई है।
मुख्यमंत्री ने नाम सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन- मप्र पटवारी संघ जिला सीहोेर द्वारा मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन कलेक्टर जिला सीहोर को भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि पटवारियों कोे वर्ष 1998 में निर्धारित किए गए वेतनमान के अनुसार ही वर्तमान में वेतन दिया जा रहा है। विगत 25 वर्षों में प्रदेश के पटवारियों के वेतनमान में कोेई वृद्धि नहीं की गई है, जबकि पटवारियों से पूरे सेवाकाल में कार्य लेने वाले राजस्व विभाग एवं उसकी पदस्थापना वाले भू-अभिलेख विभाग के राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख के वेतनमान में कई बार वृद्धि की जा चुकी है। पटवारी वेतनमान पे ग्रेड-2800 के लिए भी वर्ष 2007 पटवारी महाअधिवेशन सनावद में घोषणा की गई थी। उस समय राजस्व मंत्री द्वारा लिखित में भी आश्वासन दिया गया था, लेकिन इसकेे बाद भी वादा पूरा नहीं किया गया। इसके अलावा समयमान वेतन प्रदेश के पटवारियों को ग्रेड-पे के सापेक्ष समयमान वेतन दिया जा रहा है, जबकि विधि अनुसार पद के सापेक्ष समयमान वेतन प्रति 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर दिया जाना चाहिए। जबकि प्रदेश में पटवारी संवर्ग को समयमान वेतन पद के सापेक्ष ना होकर पे-ग्रेड के सापेक्ष में दिया जाता है। पटवारियोें को पदोन्नति भी नहीं दी जा रही है। जबकि विगत कुछ माह पूर्व राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक के पदों को पदोन्नत करते हुए डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार पर पदोेन्नति दी गई है, लेकिन प्रशासन की रीड की हड्डी माने जाने वाले पटवारी पद के साथ भेदभाव करके पदोेन्नति से वंचित रखा गया है। इसके अलावा विगत दस वर्षों से अधिक समय से पटवारी के किसी भत्ते में भी कोई वृद्धि नहीं की गई है। पटवारियों द्वारा राजस्व से संबंधित कामकाज के अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओें के कार्य भी किए जाते हैं। पटवारी संघ ने गृह भाड़ा भत्ता (अन्य कर्मचारियोें के अनुसार वेतन का निर्धारित प्रतिशत), अतिरिक्त हल्के का भत्ता 10 हजार रूपए, यात्रा भत्ता 3 हजार रूपए, अन्य विभागों के कार्य हेतु भत्ता 5 हजार रूपए, मोबाइल एवं डाटा भत्ता एक हजार रूपए एवं कार्यालय भत्ता 2 हजार रूपए की मांग महंगाई के अनुसार की है। इसके साथ ही कई अन्य मांगों को लेकर भी ज्ञापन सौंपा गया है।
राजस्व सहित चुनाव से संबंधित कामकाज होेंगे प्रभावित- पटवारियों के सामूहिक अवकाश पर जाने से जहां राजस्व से संबंधित कामकाज प्रभावित होंगेे तोे वहीं विधानसभा चुनाव सेे संबंधित कार्य भी बाधित रहेंगे। पटवारियोें की ड्यूटी चुनावी कार्य में भी लगाई गई है। इस समय चुनाव कार्य भी तेज गति सेे किया जा रहा है। अलग-अलग टीमेें बनाकर विभिन्न कार्योे की जिम्मेदारियां सौैंपी गईं हैैं, लेकिन पटवारियों के सामूहिक अवकाश पर जाने से ये कार्य भी प्रभावित होंगे। इसके अलावा राजस्व से संबंधित कार्य, मूल निवासी, आय, जाति प्रमाण-पत्र सहित कई अन्य कार्य भी बाधित रहेंगे।
रेहटी में पटवारियोें ने सौैंपा तहसीलदार को आवेदन-
सीहोर जिले की रेहटी तहसील में भी पटवारियों द्वारा सामूहिक अवकाश को लेकर आवेदन तहसीलदार भूपेंद्र कैलाशिया को सौैंपा गया है। आवेदन सौंपने वालों में सुरेंद्र वर्मा, अनिल राजपूूत, संजय मालवीय, गजराज सिंह ठाकुर, सचिन यादव, देवेेंद्र यादव, अंकिता अग्रवाल, रोहित दुबे, माधुरी बैरागी, महेश मंडलोई, संजय सक्सेना, श्याममनोहर सोनी, रामनिवास मेहरा सहित अन्य पटवारी शामिल रहे। तीन चरणों में होगा आंदोलन-
पटवारी संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि आंदोलन तीन अलग-अलग चरणोें में होगा। पहला चरण 21 अगस्त से शुरू हो गया, जिसमें सभी पटवारी शासकीय वाट्सअप ग्रुपों से रिमूूव हो गए और ऑनलाइन कार्य भी नहीं किया। दूसरा चरण 23 अगस्त से 25 अगस्त 2023 तक सामूहिक अवकाश का है। यदि मांगों पर विचारा नहीं किया गया तोे तीसरा चरण 28 अगस्त से शुरू होगा। इस दौरान प्रदेशभर सहित सीहोर जिले के सभी पटवारी कलमबंद हड़ताल पर चले जाएंगे।
इनका कहना है-
पटवारियों की विभिन्न मांगों को लेकर जिलेभर में पटवारियों द्वारा सामूहिक अवकाश का आवेदन तहसीलदार महोदय को दिया गया है। अभी तीन दिनोें के सामूहिक अवकाश पर जा रहे हैं। इसके बाद जो भी हमारे प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्देशित किया जाएगा उस पर अमल होगा। – संजय राठौर, जिलाध्यक्ष, मप्र पटवारी संघ, जिला-सीहोर