अब स्पीड पोस्ट से घर आएगा वोटर कार्ड, मोबाइल पर मिलेगा मैसेज

अब स्पीड पोस्ट से घर आएगा वोटर कार्ड, मोबाइल पर मिलेगा मैसेज

सीहोर। अब वोटर कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद कलेक्ट्रेट और तहसील दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि अब घर बैठे स्पीड पोस्ट के जरिए कार्ड पहुंचाया जाएगा। पहले वोटर आईडी कार्ड पहुंचाने की जिम्मेदारी बीएलओ की हुआ करती थी, लेकिन इस बार चुनाव आयोग ने डाक विभाग को यह जिम्मेदारी दी है। प्रदेश के सभी जिलों में अप्रैल माह से स्पीड पोस्ट के जरिए कार्ड पहुंचाए जाएंगे। इसके लिए वोटर्स को कोई फीस नहीं देना होगा। भारत निर्वाचन आयोग इसका खर्च उठाएगा। सिर्फ अब आॅनलाइन या फिर आॅफलाइन वोटर आईडी बनवाने के लिए आवेदन करना होगा। ईपिक नंबर जनरेट होने के बाद घर कार्ड पहुंचा दिया जाएगा, लेकिन फॉर्म में सारी डिटेल्स सही भरना होगा। वोटर जो भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर फॉर्म में दर्ज करेंगे, उस पर स्पीड पोस्ट का मैसेज आएगा। इससे कार्ड की ट्रेकिंग में आसानी होगी।