अब महिलाएं संभालेंगी 2 करोड़ तक आमदनी के टोल टैक्सों का संचालन
आष्टा में आयोजित लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम में सीएम ने की घोषणा
Sumit Sharma
सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाडली बहना योजना के रूप में मैंने एक हजार रुपए तो ठीक, बहनों को इज्जत, सम्मान तथा आत्मबल दिया है और वचन देता हूं कि कभी भी बहनों का सिर झुकने नहीं दूंगा। मुख्यमंत्री शनिवार को आष्टा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान में आयोजित कार्यक्रम कोे संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आष्टा के विकास के लिए अनेक निर्माण और विकास कार्यों की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने बहनों से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि बहनों हमें गरीब नहीं रहना है और मेरी कोशिश है कि स्वसहायता समूह को आंदोलन बनाकर बहनों की आमदनी 10 हजार रुपए करना। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के ऐसे सभी टोल नाके जिनकी आमदनी 2 करोड़ है उनका संचालन बहनों को सौंपा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा पार्वती और काली सिंध लिंक सिंचाई योजना से छूटे गांवों को भी जोड़ा जाएगा और शेष कार्य पूरे करवाए जाएंगे। उन्होंने 3 सीएम राइज स्कूल के निर्माण, कन्या छात्रावास और आश्रम के विस्तार की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने उन्हें स्वागत के लिए भेंट किए गए चांदी के दो मुकुट आयोजकों को सौंपकर कहा कि इनकी बिछोड़ी बनाकर कन्या विवाह योजना में बेटियों को प्रदान करें।
हर वर्ग की चितां है- मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें हर वर्ग की चिंता है। उन्होंने युवाओं के लिए प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को रोजगार की दिशा में अभूतपूर्व कदम बताया। उन्होंने कहा कि एक लाख सरकारी नौकरियों में भर्तियां जारी है और अब तक 55 हजार नौकरी दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उद्यम क्रांति योजना को भी युवाओं की जिंदगी बदलने वाली योजना बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने बहन-बेटियों की सुरक्षा के दृष्टिगत अहाते बंद किए हैं।
युवाओं ने मुख्यमंत्री से साझा किए फील्ड के अनुभव-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शासकीय महाविद्यालय आष्टा में मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम के युवाओं (जनसेवा मित्र) से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं से फील्ड पर कार्य करने के अनुभव जाने। युवाओं ने फील्ड पर जाकर मिलने वाले अपने अनुभव को मुख्यमंत्री के साथ साझा किया और ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान में योजनाओं के संचालन संबंधी जानकारी मुख्यमंत्री को दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना भी एक सेवा है। उन्होंने युवाओं से शासन की विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और आमजन को शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आमजन को होने वाली समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने में भी जनसेवा मित्र महती भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि सभी जनसेवा मित्र गांव-गांव में लोगों तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सहयोगी बने। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना, लाडली बहना योजना जैसी अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए नागरिकों को प्रेरित करें, ताकि सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।
दिव्यांगजन खुद को अकेला न समझे, मामा आपके साथ है- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दिव्यांगजन भी मन से मजबूत होते हैं। शरीर का कोई अंग कमजोर हो सकता है, लेकिन व्यक्ति को मानसिक रूप से मजबूत होना चाहिए। उन्होंने दिव्यांगों से कहा कि आप अकेले नहीं हैं आपका मामा आपके साथ हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों और गरीबों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। मुख्यमंत्री आष्टा में कॉलेज परिसर में दिव्यांग हितग्राहियों को सहायक उपकरण वितरण के लिए आयोजित शिविर में आए हितग्राहियों एवं नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुष्पवर्षा कर दिव्यांगजनों का स्वागत अभिनंदन किया। आष्टा में आयोजित निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में 379 दिव्यांगजनों को 770 सहायक उपकरण प्रदान किए गए। कार्यक्रम में 44 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्रायसायकल, 110 दिव्यांगजनों को ट्रायसायकल, 68 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, 52 दिव्यांगजनों को एल्बो क्रच, 279 दिव्यांगजनों को बैसाखी, 67 दिव्यांगजनों को वर्किंग स्टिक, 4 दिव्यांगजनों को ब्लाइंड केन, 8 दिव्यांगजनों को रोलेटर, 12 दिव्यांगजनों को सेलफोन, 12 दिव्यांगजनों को एडीएल किट, 2 दिव्यांगजनों को स्मार्टफोन, 20 दिव्यांगजनों को सीपी चेयर तथा 92 दिव्यांगजनों को डिजिटल श्रवण यंत्र का वितरण किया।
रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री का किया अभिनंदन- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आष्टा में लाडली बहना सम्मेलन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर तथा फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री रोड-शो के दौरान बस स्टैंड रोड से परदेसीपुरा, बुधवारा, गंज चौराहा, कॉलोनी चौराहा से कन्नौद रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। रोड शो के लिए रास्ते और घरों को फ़ूलों, स्वागत द्वारों और रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया। मुख्यमंत्री के लगभग तीन किलोमीटर तक दो घंटे चले रोड-शो में बच्चों, महिलाओं, युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी अपने घरों से बाहर निकलकर मुख्यमंत्री का स्वागत करने आतुर दिखे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी नगरवासियों का अभिवादन करते हुए नन्हीं-नन्हीं लाडली लक्ष्मी बेटियों को गोद में उठाकर दुलार किया। इस अवसर पर बेटियां भी अपने प्रिय मामा को अपने बीच पाकर खुश नजर आईं। रोड-शो के दौरान लाडली बहनों ने 45 फिट लंबी राखी बनाकर उसमें मुख्यमंत्री का चित्र अंकित कर मुख्यमंत्री श्री चौहान को भेंट की। नगरवासियों एवं हितग्राहियों ने मंच पर लाइन में खड़े होकर तथा रोड-शो में हाथों में तख्ती लेकर मुख्यमंत्री को जनहित में चलाई गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन्यवाद दिया। रोड शो के दौरान नगर की अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक तथा धार्मिक संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों, समाजसेवियों, शासकीय-अशासकीय संस्थानों, संघों तथा अनेकों प्रतिष्ठानों के साथ ही सभी वर्गों के नागरिकों, बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों तथा युवाओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत व अभिनंदन किया। आष्टा के नगरवासियों ने डीजे एवं ढोल-ताशों की गूंज के साथ मुख्यमंत्री श्री चौहान के शहर आगमन पर आत्मीय स्वागत किया। रोड-शो के दौरान बड़ी संख्या में युवाओं, बच्चों, महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने अपने घरों की छत और बाल्कनी से पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। रोड-शो में जगह-जगह बनाए गए 60 से अधिक मंचों से नागरिकों ने फूल-माला पहनाकर और पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।
यह रहे उपस्थित-
कार्यक्रम में सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, सीहोर विधायक सुदेश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, जनपद अध्यक्ष दीक्षा सोनू गुणवान, नगर परिषद अध्यक्ष हेमकुंवर राय सिंह मेवाड़ा, भाजपा अजा मोर्चा प्रदेश मंत्री कैलाश बगाना, जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवन सिंह मंडलोई, धारा सिंह पटेल, देवी सिंह परमार, ललित नागौर, अनोखीलाल खंडेलवाल, पंकज नाकोड़ा, जसपाल अरोरा, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र पाटीदार, कालू भट्ट सहित अनेक जनप्रतिनधि उपस्थित थे।