Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

अब युवाओं को खेल के साथ दी जाएगी बेहतर पढ़ाई की सुविधाएं : कार्तिकेय सिंह चौहान

रेहटी। बुधनी विधानसभा में भाजपा मंडल स्तर पर चल रहे प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान युवा नेता एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान बुधनी विधानसभा के ग्राम चकल्दी पहुंचे। इस दौरान युवाओं ने आतिशबाजी व ढोल बाजों के साथ उनकी भव्य अगवानी की। ग्राम पंचायत चकल्दी में बने खेल स्टेडियम में कार्तिकेय चौहान ने क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं टॉस कराकर मैच की शुरूआत कराई। शुभारंभ अवसर पर कार्तिकेय सिंह चौहान ने भी बैटिंग की और मैदान में शॉट जमाए। टूर्नामेंट के दौरान उपस्थित युवाओं, भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आमजनों को संबोधित करते हुए कार्तिकेय चौहान ने कहा कि अब युवाओं को सिर्फ खेलने का ही मौका नहीं मिलेगा, बल्कि अब ऐसे युवा जो पढ़ना चाहते हैं, लेकिन पढ़ नहीं पा रहे हैं उन्हें भी सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से मदद की जाएगी। ये मदद सरकारी मदद से अलग होगी। इस दौरान कार्तिकेय चौहान ने कई लोगों के आवेदन लिए एवं उनकी समस्याएं सुनीं और उनके हल का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेशचंद्र माहेश्वरी, दीनदयाल सिसोदिया, चकल्दी मंडल के पदाधिकारियों में राजेश सोलंकी, स्वरूप सिंह यादव, राजेश विश्वकर्मा, युवा मोर्चा के अंकित यादव सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी युवा, भाजपा कार्यकर्ता सहित आमजन मौजूद रहे।
इधर चकल्दी के युवाओं ने की गौशाला की शिकायत, बोले हुआ है घटिया निर्माण कार्य-
चकल्दी में क्रिकेट मैच के शुभारंभ के बाद जब कार्तिकेय चौहान आगे के लिए निकले तो चकल्दी के कपिल चौहान सहित कई अन्य युवाओं ने उन्हें रोककर चकल्दी में बनी गौशाला के निर्माण की स्थिति बताई। युवाओं ने बताया कि गौशाला का निर्माण बेहद घटिया तरीके से किया गया है। इस दौरान युवाओं ने कार्तिकेय सिंह चौहान को गौशाला का निरीक्षण भी कराया। दरअसल पंचायत द्वारा बनाई गई गौशाला के निर्माण के बाद भी इसे अब तक शुरू नहीं किया गया है। गौशाला में जहां बिजली की व्यवस्था नहीं है तो वहीं मवेशियों के लिए पानी एवं भूसा भी नहीं है। गांव के गौ सेवक एवं ग्रामीणों द्वारा लगातार गौशाला के निर्माण को लेकर आवाज उठाई जा रही है। पिछले दिनों गौशाला का शुभारंभ भी किया गया, लेकिन शुभारंभ के बाद गौशाला को अब तक शुरू नहीं किया गया है। गांव में आवारा मवेशी इधर-उधर घूमते हैं। इसके अलावा अब किसानों के खेतों में भी बोवनी का कार्य चल रहा है। ऐसे में ग्रामीणों की मांग है कि गौशाला जल्द से जल्द शुरू हो, ताकि मवेशियों को भी रहने का स्थान मिले और किसानों को भी परेशानियां न आएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Nepražte se a nerozpadněte: Jak připravit mražené řízky na pánvi" Jak dobře usmažit vejce: netradiční metoda, kterou zná jen malokdo Jak zacházet, když se zrcadlo neustále mlží: Osvědčené tipy a Okroshka s rýží v západním stylu: levný lék s rychlými