
रेहटी। प्रदेशभर में भू-माफियाओं के कब्जों से सरकारी जमीन निकाली जा रही है, लेकिन रेहटी तहसील की ग्राम पंचायत चकल्दी में स्थिति अलग है। यहां पर छोटेे जंगल की करीब 55-60 एकड़ सरकारी जमीन पर पहले तो दबंगों ने अवैध कब्जा जमाया और उसके बाद अवैध कब्जाधारियोें ने लोगों को यहां पर प्लाट बेच दिए। अब जिन लोगों ने प्लाट लिए वे इस सरकारी जमीन पर पक्के निर्माण कार्य कर रहे हैं। कई लोगों के तो निर्माण कार्य हो भी चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदारोें की नजर में यह कारनामा नहीं आया।
सीहोर जिले के नसरूल्लागंज विकासखंड की ग्राम पंचायत चकल्दी यूं तो हमेशा चर्चाओें में रहती है, लेकिन इस बार यहां की चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि चकल्दी ग्राम पंचायत अवैध कार्यों का गढ़ बन चुकी है। चकल्दी के आसपास से जहां सरकारी जमीन से अवैध खनन कार्य जमकर संचालित होे रहा है तो वहीं यहां पर लोगों ने सरकारी जमीन पर भी अवैध कब्जा जमाकर उनके प्लाट तक बेच डाले। जिन लोगों ने यहां पर प्लाट खरीदे अब वेे धड़ल्ले से पक्के निर्माण कार्य कर रहे हैं। जबकि सरकारी जमीन पर पक्के निर्माण कार्य नहीं किए जा सकते हैं, लेकिन चकल्दी में यह कारनामा किया जा रहा है।
शिकायत भी हुई, लेकिन कार्रवाई नहीं-
सरकारी जमीन पर हो रहा अवैध उत्खनन-
इनका कहना है-
छोटे जंगल की शासकीय भूमि पर पहले से कई लोगोें ने निर्माण कार्य कर रखे हैैं, वहीं कई लोगोें द्वारा वर्तमान मेें भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। इसकी शिकायत आई है। फिलहाल लोगोें द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य को रोक दिया गया हैै, वहीं जिन लोगों के कब्जेे हैैं उन्हें नोटिस भी जारी किए गए हैं। इसकी जल्द ही सुनवाई की जाएगी।
– केएल तिलवारी, तहसीलदार, तहसील रेहटी