
सीहोर। शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण एवं शीघ्र निराकरण के लिए शिकायतकर्ताओं से संवाद करना आवश्यक है। संबंधित विभाग के जिला अधिकारी अथवा ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ संबंधित अधिकारी-कर्मचारी हितग्राहियों, शिकायतकर्ताओं से मिलकर चर्चा करेंगे तो शिकायतों का निराकरण तेजी से होगा। यह बात कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित टीएल मीटिंग में कही। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन, समाधान आनलाइन, जनसुनवाई तथा मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों की विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों से राशन वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत राशन वितरित किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि अन्नोत्सव के दिन 35 प्रतिशत राशन वितरण किया जाए। धान उपार्जन केन्द्रों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि धान उपार्जन केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए, ताकि धान विक्रय के लिए आने वाले किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने जल जीवन मिशन में कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी निमार्णाधीन शासकीय भवन का निरीक्षण करें और कमी पाए जाने पर तुरंत सुधार करें। उन्होंने टीएल बैठक में अनुपस्थित रहने वाले तथा सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में लापरबाही बरतने वाले अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर, संयुक्त कलेक्टर बृजेश सक्सेना, सतीश राय, सुश्री वंदना राजपूत, एसडीएम अमन मिश्रा सहित अनेक विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में हो-
राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व संबंधी प्रकरणों को निराकरण समय सीमा में पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, डायवर्सन, राजस्व वसूली सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के साथ ही राजस्व न्यायालयों के लम्बित प्रकरणों की नियमित समीक्षा करें और समय सीमा में उनका निराकरण करें। कलेक्टर ने मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान छूटे हुए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए सभी एसडीएम, तहसीलदार की सराहना की है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए सभी बीएलओं को स्कूल-कॉलेजों में भेजने के निर्देश दिए।