सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को संबल योजना-2 का शुभारंभ किया है। इससे पहले योजना वर्ष-2018 में शुरू की गई थी। योजना की शुरूआत में सीहोर जिले के अधिकारियों ने वाहवाही लूटने के लिए अपात्रों के भी संबल कार्ड बना डाले। श्रम विभाग के आंकड़ों को देखें तोे सीहोर जिले में पात्र श्रमिक करीब 2 लाख 39 हजार 480 हैं, लेकिन यहां पर 3 लाख 94 हजार से ज्यादा श्रमिकों के कार्ड बना दिए गए।
सीहोर जिला मुख्यमंत्री का गृह जिला है। गृह जिला होने के कारण अधिकारियोें में भी श्रेय लेने की होड़ लगी रहती है। हर कोई एक-दूसरे से आगे निकलकर वाहवाही लूटना चाहता है, लेकिन इस वाहवाही के कारण योजनाओं में जमकर फर्जीवाड़ा भी किया जा रहा है। इसी फर्जीवाड़ा का एक उदाहरण श्रम विभाग में भी सामने आया है। यहां पर श्रम विभाग के जिम्मेेदारों ने पात्र श्रमिकों की संख्या से लगभग एक लाख 54 हजार 520 से अधिक कार्ड बना डालेे। अब गलती में सुधार की कोशिश की जा रही है।
ई-श्रमिक कार्ड बनाए, लेकिन अब तक नहीं हुआ वितरण-
ज्यादा से ज्यादा श्रमिकोें के कार्ड बनेे, इसके लिए जिलेभर की पंचायतोें में अभियान चलाकर ई-श्रमिक कार्ड भी बनाए गए हैं, लेकिन जिन लोगों ने ये कार्ड बनाए हैं उनका अब तक पंचायतोें में वितरण नहीं हुआ है। जिलेभर सहित बुदनी विधानसभा की कई पंचायतें हैैं, जहां पर कार्ड तो बनाए गए हैैं, लेकिन अब सीएससी संचालक इन्हें बांटने मेें लेटलतीफी कर रहे हैं।
निःशुल्क बनना थेे कार्ड, सीएससी संचालकों ने लिए पैसे-
श्रमिक कार्ड पूरी तरह निःशुल्क बननेे थेे। इसका काम जनपद पंचायतों द्वारा सीएससी संचालकों को सौंपा गया था, लेकिन नसरूल्लागंज, बुदनी सहित अन्य जनपद पंचायतोें में श्रमिकोें सेे भी इसके पैसे वसूले गए। ये राशि प्रिंट आउट एवं लेमीनेशन करवाने के नाम से ली गई है, जबकि सीएससी संचालकोें कोे कार्ड कम्पलीट करकेे देने थेे। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक श्रमिक ने बताया कि उससे 25 रूपए लिए गए हैं। श्रमिक कार्ड बनानेे के लिए पंचायतोें एवं स्कूलों में इसका सेंटर बनाया गया था।
निकायवार पंजीयन
निकाय जनसंख्या-2011 कुल पंजी. पंजी. का प्रतिशत
नगर पालिका आष्टा 51824 11411 22
नगर परिषद जावर 8206 2089 25
नगर परिषद बुदनी 16808 3472 20
नगर परिषद रेहटी 11611 2286 19
नगर परिषद इछावर 15221 3597 23
नगर परिषद नसरूल्लागंज 23788 4866 20
नगर पालिका सीहोर 108909 24008 22
जनपद आष्टा 290007 87279 30
जनपद बुदनी 120461 34597 28
जनपद इछावर 147086 60450 41
जनपद नस.गंज 187002 72862 38
जनपद सीहोर 318314 83412 26
न. परिषद शाहगंज 8510 1390 16
न. परिषद कोठरी 10526 2983 28