Newsआष्टामध्य प्रदेशसीहोर

जनप्रतिनिधियों को अधिकारियों ने रौंदा, रोमांचक मुकाबले में तहसील की टीम जीती

आष्टा। मकर सक्रांति के पर्व पर एक-दूसरे से मिलकर बधाई व शुभकामनाओं का अदान-प्रदान हो सके। सभी में मैत्री भाव बना रहे, इसी उद्देश्य के साथ नगरपालिका के जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा राजस्व अमले के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारी-कर्मचारियों के बीच स्थानीय सुभाष मैदान पर क्रिकेट मैच खेला गया। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों द्वारा मकर सक्रांति पर्व पर मैच जीतने के पुरजोर प्रयास किए गए, लेकिन इस रोमांचक मुकाबले में जनप्रतिनिधियों पर अधिकारियों का दबदबा बना रहा और राजस्व अधिकारियों की टीम विजय रही। मैच के पश्चात् सभी ने एक-दूसरे को मकर सक्रांति की शुभकामनाएं दी, वही स्नेहभोज भी किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, अनुविभागीय अधिकारी आनंद राजावत, नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, तहसीलदार लाखनसिंह चौधरी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नंदकिशोर पारसनिया, पार्षदों में डॉ सलीम, कमलेश जैन, हिफज्जुर्रहमान भैया मियां, आरिस अली, मेहमूद अंसारी, सुभाष नामदेव, रईस खां, अतीक कुरैशी, जाहिद गुड्डू, तेजसिंह राठौर, रवि शर्मा, सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, मनीष श्रीवास्तव, कुशलपाल लाला, जितेंद्र बुदासा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button