Newsमनोरंजन

ओ माय गॉड! जिनके लिए फिल्म बनी, वही नहीं देख पाएंगे

ओएमजी-2 को ए सर्टिफिकेट मिलने पर छलका पंकज त्रिपाठी का दर्द

मुंबई। सेक्स एजुकेशन जैसे बोल्ड विषय पर केंद्रित ओएमजी—2 जिस टीन ऐज को ध्यान में रखकर बनाई गई थी, वही इसे नहीं देख पाएंगे। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ए—सर्टिफिकेट दिया है। अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने इस पर निराशा जताते हुए कहा कि जब हम यह फिल्म बना रहे थे, तो हमारे दिमाग में भी नहीं था कि फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलेगा। पंकज के मुताबिक, गैंग्स ऑफ वासेपुर के वक्त पता था कि फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट मिलेगा, क्योंकि उस फिल्म का नेचर वही था। लेकिन ओएमजी—2 को ए सर्टिफिकेट मिलने से हम संदेश देने के वास्तविक आडियंस तक नहीं पहुंच पाएंगे। पंकज ने आगे कहा- मुझे लगता है कि यू/ए और ए सर्टिफिकेट के बीच कुछ समाधान निकालना चाहिए। उम्मीद है कि सिनेमैटोग्राफ बिल आने से कुछ बदलाव होगा।

आज रिलीज हो रही है फिल्म
अपने पहले संस्करण की सफलता के बाद ओएमजी का दूसरा पार्ट शुक्रवार को सिनेमाहाल में लग रहा है। पंकज त्रिपाठी और अक्षक कुमार के अभिनय से सजी यह फिल्म पहले ही अपने कंटेंट को लेकर विवादों में उज्जैन की महाकाल लोक समिति ने फिल्म में भगवान शिव को कचोरी खरीदते दिखाए जाने वाले दृश्य पर ऐतराज जताकर विरोध किया था। यह भी कहा था धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य होंगे तो फिल्म का देशव्यापी विरोध किया जाएगा।

गदर के साथ क्लैश
शुक्रवार को गदर एक प्रेम कथा के दूसरे पार्ट की भी रिलीज है। उधर सुपर स्टार रजनीकांत की जेलर गुरुवार से ही रिलीज हो चुकी है। ऐसे में बडी फिल्मों की टक्कर से सभी के बिजनेस पर असर पडेगा। इस बारे में ओएमजी—2 की अभिनेत्री यामी गौतम ने कहा कि वे सनी देओल की बहुत बड़ी फैन रही हैं। गदर— 2 की एक अपनी ऑडियंस है। हमारी एक अपनी ऑडियंस है। हम चाहते हैं कि ऑडियंस दोनों फिल्में देखें। बार्बी और ओपेनहाइमर एक ही दिन रिलीज हुई थीं। हालांकि दोनों फिल्मों ने अच्छी कमाई की। हम चाहते हैं कि ओएमजी-2 और गदर-2 को भी लोग वही प्यार दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button