
रेहटी। गंगा दशमी पर नर्मदा नदी में स्नान केे लिए आए एक परिवार की तीन युवतियां गहरे पानी में चली गईं। इसके कारण एक की डूबने से मौत हो गई तोे वहीं दूसरी युवती को गंभीर अवस्था में नर्मदापुरम् रिफर किया गया है। तीसरी स्वस्थ बताई जा रही है। परिवार रायसेन जिले के मानपुर से आंवलीघाट स्नान के लिए आया था। रेहटी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
नर्मदा नदी में अवैध रेत माफिया के कारण अब लगातार हादसे हो रहे हैैं। जहाजपुर में तीन युवकों के डूबने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब आंवलीघाट नर्मदा घाट पर हादसा हो गया। वह तो यह अच्छा रहा कि तीन युवतियोें में से दो को बचा लिया गया।
इसलिए आतेे हैैं लोग आंवलीघाट-
जानकारी केे अनुसार गंगा दशमी के त्यौैहार पर नर्मदा स्नान का बड़ा महत्व बताया गया है। इसकेे लिए लोग दूर-दूर से नर्मदा में स्नान केे
प्रशासन की लापरवाही, नहीं लगी जाली एवं सूचना बोर्ड-
सीहोर जिले के आंवलीघाट पर लगातार नर्मदा नदी में डूबने के हादसे हो रहे हैं। हर सप्ताह यहां पर कोेई न कोई हादसा हो रहा है। इसकेे कारण अब तक कई घरोें के चिराग बुझ चुके हैं। हादसों कोे लेकर कई बार जिला प्रशासन द्वारा निर्देश दिए गए कि यहां पर सूचना बोर्ड लगाए जाएं एवं गहरे गड्ढोें वाले स्थानोें पर जालियां लगाई जाए, लेकिन आंवलीघाट पर न तोे अब तक जालियां लगाई गईं हैैं और न ही यहां पर खतरनाक स्थानों पर सूचना के बोर्ड लगाए गए हैं। नर्मदा घाट को पर्यटक स्थल बनाने केे लिए सरकार द्वारा करोड़ों रूपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा लोगों की सुरक्षा के यहां पर कोेई कारगर उपाय नहीं किए जा रहे हैं। इसके चलतेे लगातार हादसे हो रहे हैं।