भैरूंदा। गीता जयंती के अवसर पर सीहोर जिलेभर में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसी कड़ी में जिले के भैरूंदा में गीता जयंती के अवसर पर नवीन हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने हाथों में श्रीमद् भागवत गीता के अर्थ सहित लिखे श्लोक लेकर रैली निकाली। रैली की शुरूआत नवीन बालक हाईस्कूल से हुई। यहां से रैली सीएम राइज शासकीय स्कूल प्रांगण होते हुए जेपी मार्केट से नवीन बालक हाईस्कूल पहुंची। यहां पर इसका समापन हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं को श्रीमद् भागवत गीताजी के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान स्कूल प्राचार्य चंद्रलेखा पचौरी सहित अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।
गीता महोत्सव भी मनाया-
श्रीमद् भागवत के बारे में जानकारी देना है उददेश्य –
गीता जयंती एवं गीता महोत्सव के आयोजन को लेकर स्कूल प्राचार्य चंद्रलेखा पचौरी ने बताया कि गीता महोत्सव करने के पीछे मुख्य उद्देश्य भागवत गीता के बारे में जागरूकता फैलाना है। आज के बच्चे अन्य गतिविधियों में तो आगे हैं, लेकिन उन्हें श्रीमदभागवत गीता के बारे में भी बताना जरूरी है।
श्रीमद् भागवत गीता पूरे जीवन का सार है: मारूति शिशिर
गीता महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नगर परिषद के अध्यक्ष मारूति शिशिर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को श्रीमद् भागवत गीता के बारे में बताते हुए कहा कि यह पूरे जीवन का सार है। गीता उपदेश में भगवान श्रीकृष्ण ने मनुष्य जीवन का सार बताया है। अर्जुन को उपदेश देते हुए भगवान श्रीकृष्ण ने कहा था कि जो सच्चाई के मार्ग पर चलता है सफलता उसके पास चलकर आती है, इसलिए सभी छात्र-छात्राएं ईमानदारी के साथ में मेहनत करें और अपने लक्ष्य को पाने में जी-जान लगा दें। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष मारूति शिशिर ने मौजूद छात्र-छात्राओं से बातचीत की एवं उनके लक्ष्य के बारे में पूछा। किसी ने डॉक्टर, किसी ने आईएएस तो किसी ने इंजीनियर बनने की बात कही। मारूति शिशिर ने बच्चों को मोटीवेशन भी दिया। इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यकम में अतिथियों में आरबी मालवीय, गौरीशंकर यादव, रामनारायण चौबे, करण सिंह सोलंकी, रमेश चंद्र यादव, ललित कीर, शैलेन्द्र लोया, जगदीश शर्मा, राजेश अग्रवाल, ओमप्रकाश दुबे, अभिनव दुबे सहित स्कूल का स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।