Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर यादव समाज ने निकाला चल समारोह, जगह-जगह हुआ स्वागत-सत्कार

सीहोर एवं रेहटी में हुआ आयोजन, झांकियों के साथ डीजे की धुन पर थिरकते रहे लोग

सीहोर-रेहटी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हर वर्ष की तरह इस बार भी यादव समाज ने सुंदर-सुंदर झांकियों के साथ भव्य चल समारोह निकाला। सीहोर में आयोजित चल समारोह नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकला, जिसमें आगे-आगे डीजे, ढोल वाले चल रहे थे तो पीछे-पीछे समाज के लोग नाचते-गाते चल रहे थे। इस दौरान जगह-जगह चल समारोह का स्वागत-सत्कार भी किया गया। नगर के बाजार में ब्राह्मण समाज द्वारा मंच बनाकर चल समारोह की अगवानी की गई एवं फूलों की बारिश करके समाजजनों का स्वागत-सत्कार भी किया गया। इधर रेहटी में भी यादव समाज द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों से चल समारोह निकाला गया। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा की झांकी भी बनाई गई थी। नगर में चल समारोह का जगह-जगह स्वागत किया गया।
सीहोर में ब्राह्मण समाज ने किया स्वागत-
नगर में निकले यादव समाज के चल समारोह का हर साल की तरह इस साल भी शहर के खजांची लाइन स्थित ब्राह्मण धर्मशाला से सभी विप्रसमाज के लोगों ने स्वागत मंच बनाकर स्वागत किया गया। यादव समाज के तत्वावधान में निकाला गया चल समारोह शहर के गंज से शुरू हुआ, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए खजांची लाइन में पहुंचा। इस मौके पर सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में स्वागत किया गया। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष सुदीप व्यास, संस्था अध्यक्ष मनोहर शर्मा, प्रवीण तिवारी, दीपक शर्मा, सुशांत समाधिया, मनोज दीक्षित मामा, राजेंद्र शर्मा, राजेश दुबे, केके रिछारिया, नितिन उपाध्याय, रूपेश तिवारी, राकेश शर्मा, मनोहर शर्मा, महेंद्र शर्मा, नरेंद्र शर्मा, हरिओम दाऊ, बॉबी, कपिल राजोरिया, दीपक पुरोहित चंदू शर्मा, अजय मिश्रा, आनंद पाठक, शिशिर शर्मा, राजेश मोहन शर्मा, मनोज शर्मा, गणेश तिवारी और सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी गण ब्राह्मण बंधु मौजूद रहे।
आकर्षण का केंद्र रहीं सुंदर-सुंदर झांकियां-
सीहोर, रेहटी में निकले चल समारोह में सुंदर-सुंदर झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। सीहोर में राधा-कृष्ण की झांकी सहित शिव-पार्वती की झांकी भी बनाई गई। इस दौरान वासुदेव भी श्रीकृष्ण को टोकनी में लेकर चलते रहे। उन पर शेषनाग की छाया भी रही। श्रीकृष्ण-राधा की रासलीला भी दिखाई गई। इस दौरान बग्गियों पर समाज के वरिष्ठों को बैठाया गया था। साथ में प्रसादी वितरण भी होता रहा।
चल समारोह में दिखी जुगलबंदी-
सीहोर में निकले चल समारोह में समाजजनों के अलावा स्थानीय भाजपा एवं कांग्रेस के नेता भी शामिल हुए। चल समारोह में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम यादव भी शामिल हुए। उनका नगर में जगह-जगह स्वागत-सत्कार भी किया गया। इसके अलावा कांग्रेस के दिग्गज नेता रमेश सक्सेना, राकेश राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे।
रेहटी में पूजा के साथ शुरू हुआ चल समारोह-
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रेहटी तहसील के यादव एवं युदवंशी समाज के लोगों ने रेहटी स्थित कृष्ण वाटिका से चल समारोह निकाला। इससे पहले भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद बग्गी एवं ढोल-ढमाकों के साथ चल समारोह शुरू हुआ। चल समारोह का पहला पड़ाव हास्पिटल चौराहा रहा। यहां से बस स्टैंड, नयागांव जोड़, हनुमान चौक, श्रीराम मंदिर, गांधी चौक, जैन मंदिर, क्षत्रिय मोहल्ला, मालवा कॉलोनी से होते हुए वापस कृष्ण वाटिका पहुंचा। यहां पर आरती एवं प्रसादी के साथ चल समारोह का समापन हुआ। चल समारोह में रेहटी तहसील के करीब 30 गांवों के 200 से अधिक यादव व यदुवंशी समाज के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button