श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर यादव समाज ने निकाला भव्य चल समारोह, हुआ जगह-जगह स्वागत

जिला मुख्यालय सहित भैरूंदा में भी निकला चल समारोह, रेहटी कॉलेज में भी हुआ आयोजन

सीहोर। सीहोर जिलेभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। इस अवसर पर सीहोर जिला मुख्यालय सहित जिले के भैरूंदा नगर में यादव समाज द्वारा भव्य चल समारोह निकाले गए। सीहोर नगर में यादव समाज द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों से चल समारोह निकाला गया, जिसमें घोड़े, बग्गी, ढोल ताशे, डीजे, भगवान श्रीकृष्ण की मनमोहक झाँकियाँ आकर्षण का केन्द्र रही। चल समारोह का जगह-जगह स्वागत सम्मान भी हुआ। भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा मित्र मंडल द्वारा भी चल समारोह पर पुष्प वर्षा की गई। इस अवसर पर सीहोर जिले की प्रभारी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री कृष्णा गौर, विधायक, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम यादव, चल समारोह अध्यक्ष जितेन्द्र यादव सहित समाज के वरिष्ठजनों का पुष्पहार पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

भैरूंदा में भी निकला भव्य चल समारोह, आसाराम यादव सहित अन्य लोग हुए शामिल –
सीहोर जिले के भैरूंदा नगर में भी राधा-कृष्ण मंच के अध्यक्ष राजेंद्र यादव, कार्यकारी अध्यक्ष प्रभदयाल यादव के नेतृत्व में यादव समाज द्वारा भव्य चल समारोह निकाला गया। चल समारोह बीव्हीएम इंटरनेशनल स्कूल से प्रारंभ होकर सीहोर नाका, तलाई मोहल्ला, इंदौर रोड, मिलन गार्डन रोड, आजाद मार्केट, रायल मार्केट, जेपी मार्केट, दुर्गा मंदिर चौराहा, नीलकंठ चौराहा, बस स्टैंड होता हुआ कृषक संगोष्ठी भवन पर समाप्त हुआ। चल समारोह में आगे-आगे डीजे, बैंड बाजे, घोड़े चल रहे थे। बग्गी पर राधा कृष्ण सवार थे तो वहीं उनकी झांकियां भी आकर्षण का केंद्र लग रही थी। इस दौरान हैरतअंगेज करतब दिखाए गए।
जगह-जगह हुई फूलों की बारिश और स्वागत –
चल समारोह का जगह-जगह व्यापारियों, सामाजिक संगठनों सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा फूलों की वर्षा कर स्वागत करते हुए फल, फलहार कराया गया। दुर्गा

मंदिर चौराहे पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर, जितेंद्र गौर, मण्डल अध्यक्ष धीरज पटेल, चंद्रकांत खंडेलवाल, महेन्द्र परिहार, रितेश मकवाना सहित पार्षदों द्वारा समाज के वरिष्ठ व भाजपा नेता आसाराम यादव, पत्रकार नरेंद्र यादव, प्रभुदयाल यादव सहित अन्य लोगों का पुष्पमाला पहनाकर एवं फूलों की बारिश करके स्वागत किया गया। इसी तरह अन्य सामाजिक संगठनों ने भी चल समारोह का स्वागत किया।


डीजे की धुन पर थिरकते रहे युवा, हर तरफ राधा-कृष्ण की गूंज –
चल समारोह में डीजे, ढोल की धुन पर युवा एवं समाज के अन्य लोक नाचते-गाते चल रहे थे तो वहीं हर तरफ राधा-कृष्ण के नाम की गूंज सुनाई दे रही थी। इस दौरान बग्गी पर राधा कृष्ण की झांकी सजाई गई।
समाज के लोगों का हुआ सम्मान –
चल समारोह का समापन किसान संगोष्ठी भवन पहुंचकर हुआ। यहां पर भगवान श्री कृष्ण की आरती की गई। अंत में किसान संगोष्ठी भवन में भाजपा नेता आसाराम यादव, पत्रकार नरेंद्र यादव सहित अन्य सामाजिक लोगों को सम्मानित भी किया गया।

शासकीय महाविद्यालय रेहटी में मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम –
शासकीय महाविद्यालय रेहटी में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में एवं प्रभारी प्राचार्य मनोज वर्मा के निर्देशन में 26 अगस्त 2024 को महाविद्यालय के स्मार्ट क्लास रूम में जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। इस अवसर पर कृष्णजी के जीवन चरित्र, मित्रता प्रसंग तथा जीवन दर्शन पर आधारित व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसमें डाॅ. लेखिका श्रीवास्तव द्वारा कृष्ण जी के सिद्धांतों व कर्म के महत्व को बताया। मुख्य वक्ता के रूप में राजाराम रावते द्वारा कृष्ण जी का जीवन परिचय, कलाओं एवं मध्यप्रदेश से कृष्ण के संबंध व गीता ज्ञान उपदेश पर विचार प्रकट किया। इसके पश्चात् डाॅ. नाहिद जहाँ सिद्दीकी द्वारा कृष्ण के संबंध में भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को बताते हुए सर्वधर्म में श्रीकृष्ण के महत्व को बताया। सांस्कृतिक कार्यक्रम डाॅ. मनमोहन द्विवेदी एवं अरूण सगवालिया के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इसमें विद्यार्थियों द्वारा जन्मोत्सव गीत और नृत्य की प्रस्तुति एवं राधा कृष्ण की सुंदर झांकी बनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालयीन स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. दीपक रजने और आभार डाॅ. पुनीत कुमार मालवी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का समापन भगवान श्रीकृष्ण की आरती के साथ हुआ।