
सीहोर। भोपाल संसदीय सीट से सांसद आलोक शर्मा की पहल के चलते सीहोर विधानसभा क्षेत्र में तीन महीने तक खेलों का महाकुंभ होने वाला है। दरअसल, शुक्रवार को सांसद आलोक शर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सांसद खेल महोत्सव.2025 के आयोजन की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सांसद श्री शर्मा ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव के तहत 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक ग्राम, मंडल तथा जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रतिभागी 20 सितंबर तक पंजीयन करा सकते हैं। सांसद श्री शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट ‘खेलो इंडिया’ तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश द्वारा सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य युवा, दिव्यांग, वृद्धजनों सहित सभी प्रतिभागियों को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित एवं प्रेरित करना, ग्रामीण तथा शहरी स्तर पर खेल संस्कृति विकसित करना और फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देना है। बैठक में विधायक सुदेश राय, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, एसपी दीपक कुमार शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं प्रशिक्षक उपस्थित थे।
कलेक्टर ने दिए निर्देश
कलेक्टर बालागुरू के. ने सांसद खेल महोत्सव के जिला, मंडल एवं पंचायत स्तर पर सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को आगामी 20 सितम्बर तक अधिक से अधिक प्रतिभागियों का पंजीयन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इसके पंजीयन के लिए विभाग द्वारा क्यूआर कोड जारी किया गया है, जिसे स्कैन करके जानकारी भरकर प्रतिभागी आसानी से अपना पंजीयन करा सकते हैं। इसके साथ ही प्रतिभागी पर भी पंजीयन कर सकते हैं।