
सीहोर। पांच दिवसीय होली महोत्सव के अंतर्गत सीहोर जिले में महादेव की होली खेली जा रही है। इसी कड़ी में पंडिप प्रदीप मिश्रा द्वारा लगातार जिलेभर के नगरों में जाकर महादेव की होली मनाई जा रही है। शनिवार को महादेव की होली का आयोजन आष्टा नगर में भी रखा गया, लेकिन उससे पहले इछावर के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल के आग्रह पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कोठरी में रूककर शिव