सीहोर में एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल का शुभारंभ

सीहोर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित एक समारोह में 85,000 करोड़ रुपए से अधिक की 6000 रेलवे परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण एवं शिलान्यास किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समारोह देशभर में 764 स्थानों पर आयोजित किया गया। समारोह को स्टेशनों पर 10,000 डिजिटल स्क्रीन पर लाइव स्ट्रीम किया गया। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में 10 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंडल में रतलाम स्टेशन के जन औषधि केंद्र व धोसवास गुड्स शेड का लोकार्पण किया गया। इस दौरान मंडल के अंतर्गत 14 एक स्टेशन एक उत्पाद स्टालों का भी शुभारम्भ किया गया, जिसमें मंडल के अंतर्गत इंदौर के अलावा नीमच, मंदसौर, रतलाम, चंदेरिया, चितोरगढ़, निंबाहेड़ा, दाहोद, डॉ अम्बेडकर नगर, सीहोर, देवास, मक्सी, उज्जैन व नागदा स्टेशन की स्टॉल शामिल थी। इस मौके पर सीहोर रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल का भी शुभारंभ किया गया।