Newsरेहटीसीहोर

सीहोर जिले में 2 लाख 29 हजार 682 लाड़ली बहनों के खातों में पहुंचे एक हजार, चेहरों पर दिखी खुशी

- सीहोर जिला मुख्यालय सहित सभी नगर परिषदों, ग्राम पंचायतोें में भी हुआ कार्यक्रम का आयोजन

सीहोर-रेहटी। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम जबलपुर में आयोजित हुआ। यहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान ने प्रदेशभर की एक करोड़ 25 लाख महिलाओं सहित सीहोेर जिले की 2 लाख 29 हजार 682 महिलाओें के खातोें मेें एक हजार रूपए की राशि ट्रांसफर की। इस दौरान सीहोेर जिला मुख्यालय सहित रेहटी, भैरूंदा, बुदनी, आष्टा, इछावर, जावर नगर परिषद सहित जिलेभर की ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी जगह जबलपुर में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट भी दिखाया गया। इस दौरान एलईडी के माध्यम से मुख्यमंत्री के भाषण को भी सुना गया।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना क्रांतिकारी कदम: प्रिंस राठौर
सीहोर जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 15 मेें राठौर दुर्गादास पार्क में आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान यहां पर मौजूद बड़ी संख्या में महिलाओं को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी कदम साबित होगा। मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण को लेकर अनेक योजनाएं चला रहे हैं। लाडली बहना योजना महिलाओं को संबल प्रदान करेगी। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुदेश राय सहित नगर के जनप्रतिनिधि, सीएमओ योगेंद्र पटेल, इंजीनियर श्री वर्मा सहित अन्य अमला मौजूद रहा।
रेहटी में 1900 महिलाओें के खातोें मेें पहुंची राशि-
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में रेहटी नगर परिषद द्वारा भी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को लेकर नगर के गांधी चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नगर की लाडली बहनें उपस्थित रहीं। इस दौरान रेहटी नगर की करीब 1900 लाडली बहनों के खातों में भी एक हजार की राशि पहुंची। इस दौरान महिलाओं के चेहरों पर खुशी भी नजर आई। इससे पहले रेहटी नगर परिषद द्वारा गांधी चौक पर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। इस दौरान एलईडी लगाकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर महिलाओं के भजन मंडल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं लाडली बहना योजना पर सुंदर भजन की प्रस्तुति दी। इस मौके पर गांधी चौक पर दीप प्रज्वलन भी किया गया। आयोजन स्थल पर सेल्फी प्वाइंट रखे गए थे। उपस्थित महिलाओं ने इन सेल्फी प्वाइंट से सेल्फी भी ली। कार्यक्रम में रेहटी नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता चौहान, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष बनवीर सिंह चंद्रवंशी, वरिष्ठ नेता रामगोपाल टेलर, मनोहरलाल माहेश्वरी सहित नगर के पार्षदगण, सीएमओ वैभव देशमुख, नगर परिषद का अमला सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button