News

Oneplus 10 pro प्राइस और फीचर लीक

OnePlus 10 Pro को 11 जनवरी को चीन में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही इसके कई फीचर्स लीक किए जा चुके हैं। इन लीक्स की जानकरी कंपनी के सीईओ पीट लाउ ने दी है। अब इसके लॉन्च से पहले एक टिपस्टर ने इस अपकमिंग फोन की कीमत भी लीक की है। OnePlus 10 Pro की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं। इनमें हैसलब्लैड ऑपरेटेड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। चलिए जानते हैं OnePlus 10 Pro की संभावित कीमत।

OnePlus 10 Pro की संभावित कीमत:

OnePlus 10 Pro के तीन वेरिएंट की कीमत 60,000 रुपये से कम हो सकती है। इसका पहला वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। दूसरा 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा। वहीं, तीसरा 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा। JD.com के अनुसार, इसके बेस वेरिएंट की कीमत CNY 3,000 to 3,999 (35,000 रुपये से 46,600रुपये तक) हो सकती है। वहीं, हाई-एंड वेरिएंट की कीमत CNY 4,000 to 4,999 (46,600 रुपये से 58,300 रुपये तक) हो सकती है।

हालांकि, एक टिपस्टर के अनुसार, OnePlus 10 Pro के बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 होगी। वहीं, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत CNY 4,599 (लगभग 53,600 रुपये) होगी। टॉप-ऑफ-लाइन 12GB RAM औऱ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 होगी।

OnePlus 10 Pro की खासियतें:

लीक्स के अनुसार, OnePlus 10 Pro से में HasselBlad ब्रांडिंग वाला कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। साथ ही इसमें 2K Curved AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं, चार्जिंग की बात करें तो 50W वायरलेस चार्जिंग और 80W वायर्ड चार्जिंग मिलने की बात भी कही जा रही है। साथ ही Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 SoC दिया जा सकता है। साथ ही यूजर्स को 32MP का सेल्फी कैमरा मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button