News
वनप्लस ऐस जाने फीचर और प्राइस
OnePlus Ace स्मार्टफोन को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि वनप्लस Ace कंपनी की नई सीरीज है, अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट OnePlus Mobile फोन को कंपनी ने 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 150 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा है। आइए आपको OnePlus Ace की कीमत से लेकर फीचर्स तक की डीटेल में जानकारी देते हैं।
OnePlus Ace Price
लेटेस्ट OnePlus Smartphone के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2499 (लगभग 29,500 रुपये), 8GB+256GB वाले स्टोरेज वेरिएंट का दाम CNY 2699 (लगभग 30,700 रुपये), 12GB+256GB वाले मॉडल की कीमत CNY 2999 (लगभघ 35,400 रुपये) और टॉप मॉडल में 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज है और इस मॉडल की कीमत CNY 3499 (लगभग 41,300 रुपये) है।