सीहोर में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र का आनलाइन शुभारंभ
अब किसानों हर समस्याओं और आवश्यकताओं का होगा समाधान
सीहोर। शहर के मंडी स्थित अग्रसेन ट्रेडिंग कंपनी में उर्वरक विभाग भारत सरकार के आदेश अनुसार नेशनल फार्टिलजर लिमिटेड भोपाल के संयोजन से प्रधानमंत्री किसान सम्मान समृद्धि केन्द्र का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर केन्द्र में शामिल बड़ी संख्या में किसानों को संबोधित करते हुए आन लाइन देश के किसानों को बड़ी सौगात देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 600 से ज्यादा प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों की शुरूआत की। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि किसान समृद्धि केंद्र किसान के लिए सिर्फ उर्वरक खरीद और बिक्री का केंद्र नहीं है, ये एक संपूर्ण रूप से किसान के साथ घनिष्ट नाता जोड़ने वाला, उसकी हर आवश्यकता में मदद करने वाला केंद्र है।
इस संबंध में अग्रसेन ट्रेडिंग कंपनी के संचालक अनिल अग्रवाल ने बताया कि मंडी में किसानों की आवश्यकताओं में मदद करने के लिए केंद्र बनाया गया है। किसान समृद्धि केंद्रों पर किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और उन्हें जागरूक भी किया जाएगा। ये किसान समृद्धि केंद्र कृषि मंडियों के आस-पास होंगे ताकि किसान वहां आसानी से पहुंच सकें। इन केंद्रों पर कृषि उपज बढ़ाने में मदद के लिए कृषि विज्ञान केंद्र व एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञ किसानों को सलाह और परामर्श देंगे. यह कार्यक्रम हर महीने या 15 दिन में एक बार आयोजित किया जाएगा। केन्द्र का शुभारंभ के दौरान केवीके इछावर सहायक वैज्ञानिक, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बीएस देवड़ाा, जिला उर्वरक निरीक्षक पीके शर्मा, प्रवीण शर्मा, एनएफएल अधिकारी भगवान दास त्यागी आदि शामिल थे। उन्होंने बताया कि इस केन्द्र का शुभारंभ पीएम द्वारा नई दिल्ली से एक साथ किया गया। इस मौके पर केन्द्र का महत्व बताते हुए पीएम ने कहा कि भारत सरकार उर्वरक कंपनियों के लिए ब्रांड नाम भारत के तहत उनकी वस्तुओं का विपणन करना अनिवार्य कर रही है ताकि देश भर में उर्वरक ब्रांडों का मानकीकरण किया जा सके, भले ही कोई भी कंपनी इसे बनाती हो। यह भारत यूरिया, भारत डीएपी, भारत एमओपी, और भारत एनपीके हो सकता है। सभी उर्वरकों के लिए एकल ब्रांड ‘भारतझ् के विकास से उर्वरकों की बेतरतीब आवाजाही कम हो जाएगी जो उच्च माल ढुलाई सब्सिडी का कारण है। पीएम एग्री-स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन, 2022 के भाग के रूप में प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान भारत यूरिया बैग लॉन्च करेंगे।