Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

आपकी जागरूकता ही ऑनलाइन फ्रॉड से बचाएगी, सावधानी बरतें

रेहटी नगर परिषद में हुई रिजर्व बैंक के डीईए फंड के जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता विषय पर कार्यशाला

रेहटी। आजकल ऑनलाइन फ्रॉड तेजी से हो रहा है। इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी आपकी जागरूकता है। यदि जागरूक रहेंगे तो ऑनलाइन फ्रॉड से बचे रहेंगे। मोबाइल पर आने वाले फर्जी कॉल एवं ऐसे लिंक को बिना जानकारी के नहीं खोलें। यहीं से ऑनलाईन फ्रॉड की शुरूआत होती है। ऐसे में जागरूक रहें एवं सावधानी भी बरतें। ये बातें रेहटी नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी आरके दुबे एवं रिसोर्स पर्सन सारिका घारू ने कही। रेहटी नगर परिषद में रिजर्व बैंक के डीईए फंड के जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में सीएमओ आरके यादव अपनी बात कह रहे थे। इस मौके पर रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित नेशनल अवार्ड प्राप्त सारिका घारू ने बताया कि जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता कोष योजना की स्थापना 2014 में की गई। इसका उपयोग जमाकर्ताओं के हितों को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। इससे किसी भी खर्च का भुगतान सुगमता तथा प्रमाणिक तरीके से किया जा सकता है। कार्यशाला का आयोजन नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल के मार्गदर्शन में किया गया।
सुविधा के साथ चुनौती भी है-
भोपाल से आए शुभम पुरोहित ने कहा कि भीमएप, पेटीएम, फोनपे जैसे डिजिटल एप के इस्तेमाल से 24 घंटे सातों दिन आपको अपनी सुविधानुसार पेमेंट करने की सुविधा मिल रही है। इससे बिल भुगतान भी बिना लाइन में लगे किया जा सकता है। प्रतिष्ठित फाइनेंसियल एडवाइजर अनिल साहू ने रिसोर्स पर्सन के रूप में विभिन्न बचत योजनाओं तथा बैंक लोन योजनाओं की जानकारी दी। इसके साथ ही बैंक भुगतान के डिजिटल तरीकों को बताया। रिसोर्स पर्सन आरएम दुबे ने कहा कि सभी ग्राहक जागरूक बने और अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझबूझ कर किसी भी संभावित नुकसान से बचें। उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक के लोकपाल के संबंध में भी जानकारी दी। कार्यशाला में पपेट शो के माध्यम से बताया कि बैंक से ऋण लेने के लिए क्या कुछ जरूरी है बैंक ग्राहकों के क्या-क्या अधिकार हैं। प्रतिभागियों ने वित्तीय सांप सीढ़ी के माध्यम से साइबर फ्रॉड तथा बैंकिंग योजनाओं को रोचक तरीके से समझा। कार्यशाला में रिजर्व बैंक के प्रेक्षक भी उपस्थित हुए। इस दौरान रेहटी नगर परिषद के उपयंत्री बलराम कुशवाह, लेखापाल जगदीश चौहान, जीवन चौहान, रामदास मालवीय, अभिषेकजी, राजेंद्र पांडे, प्राची साहू, सुमितजी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, स्व-सहायता समूह की महिलाएं तथा अन्य बैंक उपभोक्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Spojení O2 TV a Voyo pro novou službu Oneplay: Růst průměrné výše hypotéky v České republice Kampaň na lákání bohatých turistů: Mladí lidé sní Klima v České republice: Predikce Spojení O2 TV a Voyo pro Růst průměrné výše hypotéky Kampaň na lákání bohatých turistů: Praha investuje 22 milionů Je mu 21 let a Obyvatelé bytu dotují život tech, který v domě bydlí. Města Lyžařské možnosti se zužují, ale hlavní střediska jsou v Jak se stát úspěšným blogerem: Tipy a triky