‘ऑपरेशन मुस्कान’, बुदनी पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया

सीहोर। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्रदेश भर में गुमशुदा और अपहृत बालिकाओं की तलाश हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना बुदनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बुदनी पुलिस ने एक गुमशुदा नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत के निर्देशानुसार 27 अक्टूबर को 15 वर्षीय नाबालिग बालिका के गुम होने की रिपोर्ट पर थाना बुदनी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई थी। अतिरिक्त एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चैनसिंह रघुवंशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालिका को मंगलवार को दस्तयाब कर लिया। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक कुसुमकली और महिला आरक्षक सुनीता एवं पूजा का विशेष योगदान रहा।

जागरूकता अभियान भी जारी
नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी के संबंध में 1 नवंबर से 30 नवंबर तक चलाए जा रहे ‘मुस्कान अभियान’ के तहत मंगलवार को शासकीय हाई स्कूल टीटीसी बुदनी में एक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान एसडीओपी रवि शर्मा ने स्कूली बच्चों को पॉक्सो अधिनियम, बाल विवाह और साइबर अपराधों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने डायल 112 की उपयोगिता भी बताई और स्कूल के शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों से इन विषयों पर लगातार संवाद करते रहें ताकि उनका सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित किया जा सके।

Exit mobile version