रेहटी। राष्ट्रीय सेवा योजना की 55वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में शासकीय महाविद्यालय रेहटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा युवाओं के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत स्वयंसेवक पूर्ति कीर रोहिणी कीर एवं प्रियांशी चौहान द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथि अरुण सगवालिया ने अपने विचार रखते हुए यह कहा कि समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं। मुख्य वक्ता श्री राजाराम रावते ने अपने वक्तव्य में सात दिवसीय विशेष शिविर नियमित गतिविधि राष्ट्रीय सेवा योजना के ए बी सी प्रमाण पत्रों एवं पुरस्कार के महत्व को बताते हुए विद्यार्थियों को ज्वाइन एनएसएस के माध्यम से ज्वाइन करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मनोज राठौर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी को बधाई देते हुए स्वागत उद्बोधन दिया गया।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुनीत कुमार मालवी के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ एवं इसकी अवधारणा को प्रस्तुत किया तथा रेड रिबन क्लब की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन रासेयो सहायक डॉ दीपक रजने द्वारा किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति –