विधायक सुदेश राय के जन्म दिन के उपलक्ष्य में प्रतिभा निखर मंच के तत्वाधान में आयोजन

सीहोर। विधायक सुदेश राय के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अरुणा सुदेश राय प्रतिभा निखर मंच द्वारा टाउन हॉल में 11 नवंबर से 16 नवंबर तक 6 दिवसीय प्रतिभा निखार श्रृंखला का नि:शुल्क आयोजन करवाया गया है। इस आयोजन से शहर की प्रतिभाओं को अपने कौशल दिखाने का मौका मिलेगा।  इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का समय दोपहर 2 बजे से रखा गया है।  इस श्रृंखला में शुक्रवार को तीन कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमें मेकअप सेमिनार, हेयर स्टाइल और स्किन नॉलेज के कार्यक्रम शामिल है। कार्यक्रम के दौरान विधायक सुदेश राय भी टाउन हॉल पहुंचे और प्रतिभागियों से मिले। वहां पर विधायक श्री राय का माला पहना कर स्वागत किया गया और केक काट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस 6 दिवसीय श्रृंखला में आने वाले दिनों में योग प्रशिक्षण, कत्थक प्रशिक्षण, कुकिंग प्रशिक्षण, मेहन्दी प्रतियोगिता, रंगोली सजावट का आयोजन किया जाएगा। एवं अंतिम दिन इंग्लिशपुरा स्थित सेवा सदन में नेत्र प्रशिक्षण का भी आयोजन किया जाएगा। इस श्रृंखला में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा यह पूर्णत: निशुल्क आयोजन है। यह आयोजन समाजसेवी अरूणा सुदेश राय प्रतिभा निखार मंच द्वारा किया जा रहा है।

Exit mobile version