छात्राओं की सुरक्षा को लेकर फूटा आक्रोश, ऑपरेशन मजनू चलाने की मांग
कोचिंग और स्कूलों के बाहर मनचलों का जमावड़ा, एसपी को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की अपील

सीहोर। शहर में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े होने लगे हैं। कोचिंग संस्थानों और स्कूलों के बाहर मनचलों की बढ़ती सक्रियता और छींटाकशी की घटनाओं को लेकर अब शहर के जागरूक नागरिकों ने आवाज उठाई है। मंगलवार को इसी सिलसिले में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला को एक ज्ञापन सौंपकर शहर में तत्काल प्रभाव से ‘ऑपरेशन मजनू’ शुरू करने की मांग की गई है।
आवेदनकर्ता आशीष गहलोत ने एसपी को बताया कि वर्तमान में सुबह से लेकर देर शाम तक बड़ी संख्या में छात्राएं कोचिंग और स्कूलों के लिए घर से निकलती हैं। इस दौरान प्रमुख चौराहों और शिक्षण संस्थानों के बाहर कुछ असामाजिक तत्व न केवल उनका पीछा करते हैं, बल्कि भद्दी टिप्पणियां और मानसिक प्रताडऩा भी दे रहे हैं। इन घटनाओं के कारण छात्राओं में भारी डर और तनाव व्याप्त है, जिसका सीधा असर उनकी प?ाई पर पढ़ रहा है।
हॉटस्पॉट पर कड़ी निगरानी की दरकार
ज्ञापन में प्रमुख रूप से गल्र्स कॉलेज, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, पीजी कॉलेज, कन्या छात्रावास, इंग्लिशपुरा रोड, कोतवाली चौराहा, उत्कृष्ट स्कूल और महारानी लक्ष्मीबाई कन्याशाला जैसे संवेदनशील क्षेत्रों का उल्लेख किया गया है। मांग की गई है कि इन हॉटस्पॉट और कोचिंग जोन में पुलिस की सघन गश्त बढ़ाई जाए और ऑपरेशन मजनू के तहत मनचलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
हेल्पलाइन का हो प्रचार
इस दौरान ब्रजेश पटेल, ईश्वर सिंह चौहान और विनीत गोयल ने भी पुलिस प्रशासन से छात्राओं को सुरक्षा का अहसास कराने की अपील की। ज्ञापन में कहा गया है कि छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 112 और 181 के प्रति जागरूक किया जाए ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति में उन्हें तत्काल पुलिस सहायता मिल सके।



