
सीहोर/रेहटी। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तीसरे चरण में आष्टा एवं बुधनी जनपद में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान किया गया। मतदान में अपने मताधिकार का उपयोग करने महिलाओं, बुजुर्गों तथा युवाओं में भी भारी उत्साह देखा गया। लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गई। मतदान स्थल पर महिलाएं भी बड़ी संख्या में वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंची।
पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में आष्टा जनपद की 144 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 398 मतदान केन्द्रों पर एवं बुधनी जनपद की 66 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान के लिए 161 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने मतदान किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आष्टा में सुबह 9 बजे तक 16.83 प्रतिशत मतदान, 11 बजे तक 42.38 प्रतिशत, एक बजे तक 67.21 प्रतिशत एवं 3 बजे तक 86.51 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार बुधनी में प्रात: 9 बजे तक 17.64 प्रतिशत मतदान, 11 बजे तक 41.36 प्रतिशत, एक बजे तक 64.47 प्रतिशत एवं 3 बजे तक 81.59 प्रतिशत मतदान हुआ।
मुख्यमंत्री ने सपरिवार गृह ग्राम जैत में मतदान किया-
कलेक्टर-एसपी ने किया अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण-
पंचायत चुनावों के तीसरे चरण में आष्टा एवं बुधनी जनपद में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान सम्पन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र मोहन ठाकुर एवं एसपी मयंक अवस्थी ने निरंतर मतदान केंद्रों का भ्रमण कर चल रहे मतदान की कार्यवाही का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने मतदान केन्द्रों पर आए मतदाताओं से चर्चा भी की। उन्होंने ग्राम बकतरा, जवाहरखेड़ा, जहाजपुरा, माथनी, सलकनपुर सहित अनेक मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मतदान तथा मतगणना सम्पन्न कराने वाले अधिकारी कर्मचारियों को व्यवस्थित ढंग से कार्यवाही संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीठासीन अधिकारी, सेक्टर अधिकारी तथा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिए आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
ग्राम जैत में वृद्धजनों ने किया मतदान-
बारात से पहले दूल्हे राजा ने मतदान किया-
लोकतंत्र का महापर्व कहे जाने वाले चुनावों में कोई वोट डालने के बाद शादी कर रहा है, कोई शादी से पहले मतदान करता दिख रहा है, तो कोई शादी के जोड़े में मतदान करता दिख रहा है। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में बुधनी के ग्राम अकोला में एक दूल्हे राजा भवानी गिर बारात ले जाने से पहले मतदान करने पहुंचे। मतदान करने के बाद उनकी बारात मंडीदीप के लिए रवाना हुई। अपनी शादी के दिन वोट डालकर भवानी ने अन्य मतदाताओं को प्रेरणादायक संदेश दिया। इस दौरान वे काफी खुश नजर आ रहे थे। उन्होंने अपने ग्राम अकोला के मतदान केंद्र क्रमांक-88 पर मतदान कर अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान के बाद भवानी ने कहा कि अपने गांव की सरकार बनाने के सभी को अवश्य मतदान करना चाहिए। मतदान हम सबकी जिम्मेदारी है और मैंने अपनी जिम्मेदारी निभाई है। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सभी मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागी बनें।
मतदान कर खुश दिखे मतदाता-
चुनाव प्रेक्षक ने मतदान तथा मतगणना केन्द्रों का किया निरीक्षण-
इधर आष्टा एवं बुधनी जनपद की ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुए। चुनाव प्रेक्षक एसपीएस सलूजा ने आष्टा एवं बुधनी जनपद के अनेक मतदान एवं मतगणना केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम जोशीपुर, बगवाड़ा सहित अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। प्रेक्षक श्री सलूजा ने मतदान केन्द्रों पर पीठासीन अधिकारियों और मतदान दलों के अन्य कर्मचारियों से चर्चा कर मतदान एवं मतगणना की जानकारी ली। प्रेक्षक श्री सलूजा ने मतदान करने आने वाले अनेक मतदाताओं से भी चर्चा की।