सीहोर। जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र के नाम संबोधित एक ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सौंपा। ज्ञापन में पंकज शर्मा ने विदिशा लोकसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत करते हुए बताया कि वर्तमान में पूरे देश में लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है, जिसमें शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों को किसी भी राजनीतिक दल की रैली और सभा में जाने की सख्त मनाही है, लेकिन विदिशा संसदीय क्षेत्र में आने वाले बुदनी विधानसभा क्षेत्र के भैरूंदा ब्लॉक से एक पंचायत सचिव सुनील बारेला के भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान की नामांकन रैली में शामिल होने का मामला सामने आया है, जिसमें वह न केवल भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री की नामांकन रैली में शामिल हुए, बल्कि इसके फोटो और वीडियो भी अपने फेसबुक और व्हाट्सएप अकाउंट पर डालकर इसका प्रचार-प्रसार किया। यह आचार संहिता के साथ ही शासकीय सेवा के नियमों का भी घोर उल्लंघन है, जिसके लिए सुनील बारेला पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला कायम कर उनको तत्काल शासकीय सेवा से बर्खास्त किए जाए।
इस मामले में भी की शिकायत-
कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने एक और मामले में निर्वाचन आयोग का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि विदिशा लोकसभा क्षेत्र से ही भाजपा प्रत्याशी के नाम तथा प्रधानमंत्री के फोटो के साथ ही भाजपा के चुनाव चिन्ह लगी और उनकी क्रम संख्या बताते हुए उनके लिए वोट डालने की अपील करने वाली बात लिखी हुई मतदाता पर्चियों के वितरण का मामला भी सामने आ रहा है, जबकि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इस प्रकार की पर्चियों को छपवाना और उनका वितरण करना नियम विरुद्ध है। यह कृत्य भी आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आता है, इसलिए इस मामले की भी सघन जांच कराकर इन पर्चियों को छपवाने वाले और इनका वितरण करने वाले दोषियों के ऊपर भी तत्काल आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाए।