हरदा में पंडित-पांडे परिवार ने पेश की मिसाल… स्वर्गवासी मां के कार्यक्रम में बांटे पौधे
हरदा। इस समय एक पेड़ मां के नाम अभियान चल रहा है। अभियान के तहत जगह-जगह पौधरोपण के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी को लेकर हरदा में भी परिवार पंडित-पांडे परिवार द्वारा मिसाल पेश करते हुए अपनी स्वर्गवासी मां के कार्यक्रम में आए लोगों एवं बहनों को पौधे बांटे गए। इस पहल की हर तरफ चर्चाएं जोरों पर हैं।
जानकारी के अनुसार हरदा निवासी पंडित-पांडे परिवार में पिछले दिनों उनकी मां विजय लक्ष्मी पंडित पति स्व. प्रेम शंकर पंडित का निधन हो गया था। इसके बाद उनका मंगल श्राद्ध का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पंडित-पांडे परिवार द्वारा मिसाल पेश करते हुए पर्यावरण बचाने को लेकर अपनी बहनों को एक पौधा भेंट किया गया। यह जानकारी देते हुए समाज के वरिष्ठ पंडित गोपाल शुक्ला ने बताया कि शैलेंद्र, राघवेंद्र, गोपाल एवं लोकेश पंडित-पांडे की माताजी का निधन हो गया था। इसके बाद उनका मंगल श्राद्ध का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन सहित आसपास के क्षेत्र के लोग भी शामिल हुए। मंगल श्राद्ध के दौरान पंडित-पांडे परिवार द्वारा विशेष पहल करते हुए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अपनी सभी बहनों को पौधा भेंट किया गया। यह समाज के लिए सराहनीय पहल है और इस पहल की हर तरफ सराहना हो रही है। इस दौरान पंडित-पांडे परिवार ने इंदौर समाज को 2100 एवं हरदा समाज को 3100 रूपए की राशि भी भेंट की। इस अवसर पर स्व. विजय लक्ष्मी पंडित के नाती पियूष द्वारा हरदा समाज को 11 हजार रूपए की सहयोग राशि भी भेंट की गई। इस दौरान समाजजनों सहित बाहर से आए अन्य अतिथियों की उपस्थिति में स्व. विजय लक्ष्मी पंडित को श्रद्धासुमन भी अर्पित किए गए।