पंडित प्रदीप मिश्रा एवं कलेक्टर ने बांटे पुरस्कार, कहा आत्मरक्षा के लिए कराटे का ज्ञान जरूरी
सीहोर। शहर के इंदौर नाका स्थित बजरंग कालोनी में कलर बेल्ट प्रतियोगिता में परीक्षार्थियों को पुरस्कार देने पहुंचे भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा एवं कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि आत्मरक्षा के लिए कराटे का ज्ञान बेहद जरूरी है। इस मौके पर उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। सोमवार को मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में एक दिवसीय कलर बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पंडित श्री मिश्रा और विशेष अतिथि कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा आत्म सुरक्षा के लिए कराटे और मार्शल आर्ट जरूरी है। इस दौरान खिलाड़ियों ने हैरतंगेज कारनामे भी दिखाए। इस मौके पर कलेक्टर श्री सिंह ने सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया।
मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के कोच लखन ठाकुर और विमल ठाकुर में एक माह तक कलर बेल्ट प्रतियोगिता के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। प्रशिक्षण शिविर में करीब 120 से अधिक विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें 90 बच्चे सफल रहे। जिनको अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। संस्था की ओर से कम उम्र की 2 बालिकाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि प्रतियोगिता में ब्राउन बेल्ट हासिल करने में सबसे अधिक कराटे खिलाड़ी सीहोर के रहे। इस प्रतियोगिता में ब्राउन हासिल करने वालों में आकांक्षा शाक्य, राखी अग्रवाल, कुविद सक्सेना और साहिल बागवान आदि शामिल थे। सोमवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में 90 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में सफलता हासिल की थी। जिनको संस्था द्वारा येलो, ओरेंज, ग्रीन, ब्लूय, पर्पल ब्लूय और ब्राउन बेल्ट प्रदान किया।