
सीहोर। शहर के लिए देश-विदेश में गौरव एवं पहचान बने पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक और उपलब्धि हासिल की है। इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लंदन के अधिकारियों ने शहर की आन, बान और शान अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा को विश्व में सबसे अधिक सोशल मीडिया पर वाचिंग करने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड का अवार्ड दिया है। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन द्वारा उक्त प्रमाण-पत्र से भागवत भूषण को मध्यप्रदेश के इंदौर में एक निजी होटल में सम्मानित किया गया। विश्व में एक ही समय में सर्वाधिक सब्सक्राईवर दर्शक ऑनलाइन देखने का रिकार्ड दर्ज हो गया है। विश्वभर में लाखों की संख्या में लोग पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का श्रवण ऑनलाइन करते हैं।
इस संबंध में विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि लंबे समय से ऑनलाइन और ऑफलाइन शिव महापुराण कथा करने वाले भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा का नाम वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो गया है। यूट्यूब पर 1 लाख 21 हजार, फेस बुक पर नौ हजार, आस्था चौनल पर 26 हजार सहित अन्य सोशल मीडिया पर हजारों की संख्या में एक साथ लाइव तीन घंटे तक श्रद्धालुओं ने पंडित श्री मिश्रा की कथा का श्रवण किया है। इसको देखते हुए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन ने मान्यता प्रदान करते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा को यह अवार्ड एवं प्रमाण पत्र दिया है। कोरोना काल से अभी तक लगातार समय बीतता गया, गिनती बढ़ती गई, देखते-देखते संख्या बढ़कर 1 लाख पार हो गई। पता ही नहीं था कि यह गिनती और समय इतना विशालकाय रूप ले लेगा कि दुनिया में एक अजूबा हो जाएगा। पंडित प्रदीप मिश्रा की इस उपलब्धि पर उनके भक्तों एवं अनुयायियों में खुशी की लहर है।