सीहोर। राम नवमी पर्व पर इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर में बनीं बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से कई लोग बावड़ी में गिर गए थे। हादसे में दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु की मौत हो गयी है, जबकि अनेक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर शुक्रवार की सुबह जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा की उपस्थिति में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सभी मृतकों के श्रद्धाजंली के लिए दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए भगवान से इस हादसे में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की है।
कुबेरेश्वरधाम पर शुक्रवार की सुबह हर रोज की तरह सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की थी, आरती के पश्चात भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा की उपस्थिति में इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में हादसे में मृत श्रद्धालुओं को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए पंडित श्री मिश्रा ने शोक व्यक्त किया। जानकारी के अनुसार इंदौर में रामनवमी के दिन हादसे में अब तक करीब दो दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर में बनीं बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से कई लोग बावड़ी में गिर गए थे। सुबह करीब 11.30 बजे की घटना के बाद से अभी तक चले रेस्क्यू अभियान में अब तक कई लोगों को बावड़ी से निकाला गया, घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।