पंडित प्रदीप मिश्रा ने सीएम शिवराज के साथ किया पौधारोपण, हुई पहली बार मुलाकात

सीहोर। सीहोर के प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ स्मार्टसिटी पहुंचकर पौधारोपण किया। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंडित प्रदीप मिश्रा का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया एवं उनके चर्चा की। संभवतः यह पहला मौका है जब पंडित प्रदीप मिश्रा एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात हुई है। इससे पहले एक-दो बार मुलाकात का कार्यक्रम भी तय हुआ, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सीहोर में आयोजित हुए रूद्राक्ष महोत्सव में भी पहुंचना था, लेकिन उस समय फैली व्यवस्थाओें के चलते उनका कार्यक्रम ऐनवक्त पर निरस्त कर दिया गया। इस बार दोनों की मुलाकात हुई। दरअसल पंडित प्रदीप मिश्रा की इस समय भोपाल में पीपुल्स माल के पीछे कथा चल रही है। पांच दिवसीय कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पर कथा का श्रवण कर रहे हैं। इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात का कार्यक्रम तय हुआ। कथा का आयोजन राज्य सरकार के मंत्री विश्वास सारंग द्वारा कराया गया है। इस मुलाकात के पीछे भी मंत्री विश्वास सारंग की पहल बताया जा रहा है।
दोनों के बीच हुई चर्चाएं-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं पंडित प्रदीप मिश्रा के बीच हुई मुलाकात के दौरान कई विषयों को लेकर भी चर्चाएं हुईं हैं। मुलाकात के दौरान मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद रहे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने पंडित प्रदीप मिश्रा का फूलमाला पहनाकर स्वागत भी किया। मुख्यमंत्री ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की।