
सीहोर। भक्ति का सबसे बड़ा स्वरूप ‘सेवा’ है, इस संकल्प को साकार करते हुए विठलेश सेवा समिति के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने सीहोर के लिए एक महत्वपूर्ण और मानवीय पहल की है। उन्होंने अपने स्वर्गीय पिता रामेश्वर मिश्रा की स्मृति में नगर पालिका और जिला अस्पताल को एक आधुनिक मोक्ष वाहन और शवों को सुरक्षित रखने के लिए दो स्टील बॉडी फ्रीजर यूनिट्स दान किए हैं।
शहर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कुबेरेश्वरधाम पूरे देश की आस्था का प्रतीक है और पंडित प्रदीप मिश्रा ने हमारे क्षेत्र का नाम विश्व पटल में रोशन किया है। वह हम सबकी आन, बान और शान हैं।
अंतिम यात्रा को सम्मान और शवों को संरक्षण
पंडित मिश्रा द्वारा प्रदान किए गए इस दान की सराहना करते हुए वक्ताओं ने इसे मानवता का कार्य बताया। दान किए गए दो डीप फ्रीजर शवों के संरक्षण प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। यह प्राकृतिक अपघटन की प्रक्रिया को धीमा कर देगा, जिससे शव को अधिक दिनों तक सुरक्षित रखा जा सकेगा। यह सुविधा क्षेत्र के सभी लोगों के लिए उपलब्ध होगी। नगर पालिका सीएमओ ने बताया कि पंडित मिश्रा की पहल के कारण नगर पालिका द्वारा संचालित यह मोक्ष वाहन अब बिना कोई शुल्क लिए ही मृतकों के शवों को मुक्तिधाम तक पहुंचाएगा, जिससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी।
शिवयुग की ओर अग्रसर सीहोर
कार्यक्रम में मौजूद रहे अतिथियों में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव गुजराती, समाजसेवी संगठनों के प्रमुख और नगर पालिका सीएमओ सुधीर सिंह तथा जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. उमेश श्रीवास्तव शामिल थे। कार्यक्रम के समापन पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने पंडित श्री मिश्रा की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने इस कलियुग को शिवयुग में तब्दील कर दिया है। उन्होंने कार्यक्रम में आए रोटरी क्लब, संडे का सुकून, लायंस क्लबए संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र, नव ज्योति संगठन सहित सभी समाज और व्यापारिक संगठनों का आभार व्यक्त किया।