Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

पंडित प्रदीप मिश्रा पहुंचे आष्टा, पदयात्रा में शामिल हुए

कुबेरेश्वरधाम पर कावड़ यात्रा का लगा महाकुंभ, तीन कावड़ यात्रा पहुंची

सीहोर। गाय, गांव, गरीब की सेवा और जनकल्याण की मंगल कामना, क्षेत्र की खुशहाली को लेकर महाकाल सेवा संकल्प पदयात्रा का श्रीगणेश शहर के प्रसिद्ध प्राचीन गणेश मंदिर से किया गया। इसके बाद कोठरी पर पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधेश्याम दलपति सहित अन्य ने पदयात्रा में शामिल यात्रा के संयोजक आशीष गेहलोत, करणी सेना के जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर, इमरत सिंह मेवाड़ा, अखिलेश सोलंकी, युवराज सिंह, राहुल विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा, महेश परमार और कमलेश वर्मा आदि का स्वागत किया। यात्रा दो दिन में करीब 60 किलोमीटर का सफर तय कर डोडी घाट पर पहुंची। यहां पर यात्रीगण विश्राम करने के पश्चात उज्जैन के लिए रवाना होंगे। इसके बाद दोपहर में आष्टा पहुंची यात्रा का भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा, नगर पालिका आष्टा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश परमार सहित अन्य ने स्वागत किया। इस मौके पर पंडित श्री मिश्रा ने यात्रा में शामिल युवाओं को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप लोगों के द्वारा क्षेत्रवासियों की मंगल कामना को लेकर जो यात्रा की जा रही है, वह सफल हो। उन्होंने कहा कि यात्रा ने करीब 60 किलोमीटर का रास्ता तय कर लिया है। यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालु शीघ्र ही 160 किलोमीटर भी तय करेंगे, अच्छे मनोरथ से की यात्रा को मेरे महाकाल बाबा जरूर पूरा करते हैं। उन्होंने सभी पदयात्रियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। मंगलवार को यात्रा जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में पहुंची थी।

कुबेरेश्वरधाम पर कावड़ यात्रा का लगा महाकुंभ, तीन कावड़ यात्रा पहुंची
जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में इन दिनों श्रद्धालुओं का मिनी कुंभ लगा हुआ है। अधिक मास होने के कारण मंदिर परिसर में तीन कावड़ यात्राएं पहुंची थी। इन कावड़ यात्रियों का विठलेश सेवा समिति की ओर से पंडित विनय मिश्रा, समीर शुक्ला, मनोज दीक्षित मामा सहित अन्य ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा में कांवडिय़ों के उत्साहवर्धन के लिए डीजे व ढोल बाजे भी साथ चल रहे हैं। विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा से जुडे़़ हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन धाम पर पहुंच रहे हैं। सुबह से लेकर देर रात्रि तक हजारों श्रद्धालु धाम पर पहुंचे और यहां पर भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर दोपहर में माता पार्वती के जल से बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंची कावड़ यात्रा डॉ. पूरण राठौर, राजेन्द्र कटारे सहित अन्य के नेतृत्व में आरंभ होते हुए बोल-बम के नारे के साथ धाम पर पहुंची। कावड़ यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष शामिल थे। पंडित श्री कटारे ने बताया कि डॉ. पूरण राठौर के नेतृत्व में करीब 35 सालों से मां पार्वती कावड़ यात्रा निकाली जाती है। कावड़ यात्रा ग्राम पिपल्या नगर, बावडिया मैना, जंगीखेडी, खजूरी अलादाद, मूडलाकला, करडियाभील, बिजौरा, बिजौरी, नयापुरा, बकतल कौडिया छीतू और लोदिया सहित अन्य ग्रामों के ग्रामीण और श्रद्धालु शामिल थे। मां कावड़ यात्रा डीजे बाजे के साथ निकाली यात्रा का जगह-जगह पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाकर क्षेत्र की सुख-शांति की कामनाएं की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button