पंडित प्रदीप मिश्रा सरकारी अस्पताल को एम्बुलेंस एवं विश्राम घाट समिति को देंगे बैकुंठ रथ
गंभीर रूप से मरीजों को मिल सकेगी तत्काल सुविधाएं, नहीं होना पड़ेगा परेशान
सीहोर। दुनियाभर सहित देशभर, प्रदेशभर एवं जिले में ज्ञान की गंगा बहाकर, लोगों को धर्म के रास्ते दिखाकर उनका दुख-दर्द दूर करने वाले अंतरराष्टÑीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा अब सरकार एवं समाज का संकट भी दूर करेंगे। अब पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर जिला चिकित्सालय को जहां हाईटैक एम्बुलेंस दान करेंगे तो वहीं शहर की विश्राम घाट समिति को बैकुंठ रथ भी देंगे। इसकी घोषणा उन्होंने खुद की है। वे जल्द ही विठलेश सेवा समिति की ओर से ये सुविधाएं अस्पताल एवं विश्राम घाट समिति को उपलब्ध कराएंगे।
पिछले दिनों जिला चिकित्सालय में एम्बुलेंस की कमी के कारण दो दर्दनाक मौत हो गई। यदि समय पर एम्बुलेंस मिल जाती तो ये जानें बचाई जा सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। जब यह बात पंडित प्रदीप मिश्रा को पता चली तो उन्होंने इसकी घोषणा भी कर दी। दरअसल पंडित प्रदीप मिश्रा शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित 30 दिवसीय फुटबाल प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे, उसी दौरान जब उन्हें पता चला कि एम्बुलेंस के अभाव में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो उन्होंने विठलेश सेवा समिति की ओर से अपने पिता स्वर्गीय रामेश्वर मिश्रा की पुण्य स्मृति में सीहोर अस्पताल को एम्बुलेंस भेंट देने की घोषणा की। अब जल्द ही जिला अस्पताल को एएलएस (एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा) की सुविधा मिलने लग जाएगी। इस एम्बुलेंस में आईसीयू जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। एम्बुलेंस में गंभीर रोगियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे क्रिटिकल केयर के मरीज, हार्ट की प्रॉब्लम वाले गंभीर मरीज, डिलीवरी के सीरियस मरीज, नवजात शिशु या फिर किसी भी अति गंभीर मरीज को लाभ मिलेगा। इसके अलावा सीहोर विश्राम घाट समिति को बैकुंठ रथ भी उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पूर्व कोरोना महामारी के दौरान भी समिति द्वारा सात लाख की 10 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें, लाखों रुपए के मास्क, सैनेटाइजर, कीट आदि प्रदान किए गए थे। भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा के द्वारा दी गई सौगातों के लिए क्षेत्रवासियों ने आभार व्यक्त किया।
सम्मान पाकर खिले खिलाड़ियों के चेहरे –
जिला फुटबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुदीप व्यास ने बताया कि कोच मनोज कन्नौजिया, मनोज अहिरवार, विपिन पवार, विजेन्द्र परमार, जिले के सभी खेल संगठनों पदाधिकारियों ने पंडित श्री मिश्रा का सम्मान किया। फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वधान में आनंद स्वामी की स्मृति में 30 दिवसीय फुटबाल प्रशिक्षण के प्रथम चरण के समापन पर न्यूक्लियस कोटा संस्थान सीहोर की ओर से 100 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। सम्मान पाकर खिलाड़ियों के चेहरे भी खिल उठे। खिलाड़ियों को मेडल एवं फुटबॉल किट वितरित की गई। इस अवसर पर फुटबाल प्रशिक्षण विपिन पंवार, मनोज अहिरवार, विजेंद्र प्रमाण प्रशिक्षण को पुष्प माला पहनाकर आशीर्वाद दिया। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी सुयश कनोजिया को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे। इससे पहले पंडित प्रदीप मिश्रा के आगमन पर पुष्प वर्षा कर खिलाड़ियों ने स्वागत किया। राष्ट्रीय फुटबॉल बालिका खिलाड़ियों ने उनका तिलक लगाकर आरती उतारी। अपने संबोधन में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मुझे आज खिलाड़ियों के बीच आकर गर्व है। सीहोर जिले के खिलाड़ियों ने देश और दुनिया में सीहोर का नाम रोशन किया है।
पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा किया गया भूमि पूजन-
आगामी 10 मई से प्रारंभ होने वाली श्रीराम कथा के आयोजन को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा भूमि पूजन किया गया। श्रीराम कथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास आयोजित की जाएगी। कथा का वाचन श्रीश्री 1008 महंत हरी राम दासजी महाराज करेंगे। पं. अरविंद व्यास, पं. अभिषेक शर्मा, पं. हरीश तिवारी द्वारा भूमि पूजन कराया गया। इस अवसर पर यजमान राजमल राठौर, आलेख राज राठौर, अभिलेख राज राठौर द्वारा पंडित प्रदीप मिश्रा का शाल-श्रीफल पुष्प माला पहनाकर तिलक लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा भी स्वागत किया गया।