सीहोर। 16 जून को प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्मदिन है। इस वर्ष भी जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में भव्य तैयारियां की गईं हैं। इस दौरान यहां पर तैयार किए गए मंच को कैलाश पर्वत की तर्ज पर बनाया गया है। जन्मदिन के अवसर पर कुबेरेश्वर धाम पर भव्य भजन संख्या का आयोजन भी रखा गया है। पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्मदिन मनाने के लिए एक दिन पहले से ही यहां पर भक्तोें का तांता लग गया। यहां पर श्रद्धालु भगवान शिव की भक्ति में लीन है।