सीहोर। काल उसका क्या करे, जो भक्त हो महाकाल का… ये कहावत उस समय चरितार्थ हो गई, जब पंडित प्रदीप मिश्राजी की कार पलट गई और वे बाल-बाल बच गए। पंडित प्रदीप मिश्रा जी की इस समय हरिद्धार में कथा चल रही है। इसके कारण वे हरिद्धार में ही है। शुक्रवार को सुबह वे हरिद्धार से लगभग 52 किलोमीटर दूर नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन के लिए निकले थे। इस दौरान उनके साथ तीन अन्य गाड़ियां भी थीं। जब पंडित प्रदीप मिश्रा एवं उनके भक्त दर्शन करके लौट रहे थे, तभी नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से