कालिदास राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में पं सौरभ शर्मा सम्मानित
सीहोर। विगत दिवस मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मध्यप्रदेश शासन संस्कृति परिषद के सहयोग से ज्योतिष मठ संस्थान भोपाल एवं कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद मध्य प्रदेश के सभागार मैप कॉस्ट नेहरू नगर भोपाल में राष्ट्रीय कई राष्ट्रीय कालिदास ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें भारत को विश्व गुरु बनाने में ज्योतिष की भूमिका विषय पर देशभर से आए ज्योतिषों द्वारा अपने-अपने शोध पत्र के माध्यम से चर्चा की गई। इस अवसर पर शिव शेखर शुक्ला प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग, एनपी नामदेव संचालक संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश शासन, ज्योतिष मठ के संचालक पंडित विनोद गौतम, डॉक्टर गोविंद जी निर्देशक कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन उपस्थित थे। श्री महामंडलेश्वर श्री अवधूत बाबा आदि के द्वारा समस्त सभी देशभर से आए हुए ज्योतिषियों का सम्मान हुआ। इसी क्रम में सीहोर से पंडित सौरभ गणेश शर्मा उपस्थित हुए। उनको महामंडलेश्वर अवधूत बाबा, भावना वालिम्बे आईएएस द्वारा शाल, श्रीफल, रुद्राक्ष की माला पहनाकर एवं संस्थान द्वारा ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान युवा ज्योतिष पंडित सौरभ गणेश शर्मा को सभी साधु संतों एवं ज्योतिषियों ने आशीर्वाद प्रदान किया। ज्ञात हो कि पंडित सौरभ गणेश शर्मा सीहोर के युवा ज्योतिषाचार्य हैं। वे पद्मभूषण स्वर्ण पदक प्राप्त ज्योतिष आचार्य डॉक्टर पंडित गणेश शर्मा के सुपुत्र हैं एवं ज्योतिषाचार्य पंडित सौरभ शर्मा रावतपुरा सरकार के परम प्रिय शिष्य भी हैं। उन्हें बागेश्वर धाम सरकार, अंतरराष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा, जगतगुरु महामंडलेश्वर अजय पुरोहित, राष्टीय संत मोहितराम पाठक, संत उद्धव दास जी महाराज का विशेष आशीर्वाद प्राप्त है। उनकी उपलब्धि पर सीहोर जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारी, शहर के समस्त सामाजिक संगठन एवं नागरिकों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है।