
रेहटी। कक्षा एक से कक्षा तीसरी तक के बच्चों के लिए बाल चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान जनशिक्षा केंद्र रेहटी अंतर्गत प्राथमिक शाला सलकनपुर, रेहटी, मालीबायां सहित सभी प्राथमिक शालाओं में मिशन अंकुर एफएलएन कार्यक्रम के तहत बाल चौपाल लगाई गई। बाल चौपाल के तहत शिक्षकों को जनशिक्षा केंद्र स्तर पर बैठक आयोजित कर बाल चौपाल की गतिविधियों के बारे में जनशिक्षक द्वारा बताया गया। शिक्षकों ने बच्चों के साथ-साथ पालकों को भी बाल चौपाल में आमंत्रित किया था। बच्चों को शिक्षण गतिविधि के माध्यम से सिखाने तथा पालकों को घर पर पढ़ने में सहयोग के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शाला स्तर पर बाल चौपाल