बाल चौपाल में बच्चों के साथ पालकों ने भी की शैक्षणिक गतिविधि में भागीदारी

जनशिक्षा केंद्र रेहटी के तहत आने वाली स्कूलों में किया गया आयोजन

रेहटी। कक्षा एक से कक्षा तीसरी तक के बच्चों के लिए बाल चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान जनशिक्षा केंद्र रेहटी अंतर्गत प्राथमिक शाला सलकनपुर, रेहटी, मालीबायां सहित सभी प्राथमिक शालाओं में मिशन अंकुर एफएलएन कार्यक्रम के तहत बाल चौपाल लगाई गई। बाल चौपाल के तहत शिक्षकों को जनशिक्षा केंद्र स्तर पर बैठक आयोजित कर बाल चौपाल की गतिविधियों के बारे में जनशिक्षक द्वारा बताया गया। शिक्षकों ने बच्चों के साथ-साथ पालकों को भी बाल चौपाल में आमंत्रित किया था। बच्चों को शिक्षण गतिविधि के माध्यम से सिखाने तथा पालकों को घर पर पढ़ने में सहयोग के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शाला स्तर पर बाल चौपाल आयोजित की गई। जनशिक्षक दीपक वर्मा, महेंद्र चौहान ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाते हैं। बाल चौपाल में बच्चे बहुत उत्साहित थे। बच्चों द्वारा पुस्तकालय से मनपसंद कहानी खोजकर पढ़ना, शब्दों की अंताक्षरी, मेरा अखबार, बोलो भाई कितने, आकृतियों का खेल, कितने कदम की रेखा आदि गतिविधियों को शिक्षक द्वारा खेल के माध्यम से कराया गया। स्कूल अवलोकन के दौरान देखा कि बच्चों के साथ-साथ पालकों ने भी गतिविधियों में सहभागिता की और बच्चे सभी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भागीदारी करते नजर आए। जनशिक्षा केंद्र अंतर्गत समस्त प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों ने घर-घर जाकर पालकों और समुदाय के लोगों को शाला आने के लिए संपर्क कर बाल चौपाल आयोजित कर गतिविधियां कराई गई, जिससे शालाओं में बच्चों की उपस्थिति बढ़ी है। बाल चौपाल में स्कूल के बच्चे पालक एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।