परिवर्तन संकल्प यात्रा पहुंची इछावर के एक दर्जन गांवों में, ग्रामीणों ने किया स्वागत
सीहोर। सीहोर जिले की इछावर विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से विकास कार्य नहीं होने से आक्रोश की लहर है। ग्रामीणों को फसल बीमा, गरीबों को पेंशन और आवास सुविधा नहीं मिलने से परेशानी हो रही है। ये बातें क्षेत्रवासियों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल के तत्वाधान में निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान कही। इस मौके पर पूर्व विधायक श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में इस बार कांग्रेस की मजबूत सरकार बन रही है और क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा।
मंगलवार को परिवर्तन संकल्प यात्रा दोपहर बारह बजे इछावर विधानसभा क्षेत्र के सेवनिया से आरंभ हुई। इस मौके पर पूर्व विधायक श्री पटेल सहित अन्य कांग्रेसजनों ने यात्रा के शुभारंभ से पहले भगवान श्रीगणेश की आरती की और क्षेत्रवासियों की तरक्की और समृद्धि की कामना भी की। यात्रा सेवनिया से होते हुए मिनीखेड़ी, नयापुरा, बकतल, मूंडलाकला, कराडिया भील, कपूरी, लोंदिया, देवली, धनखेड़ी और चांदबड़ आदि पहुंची। इस मौके पर यात्रा में शामिल कांग्रेसजनों का ग्रामीणों ने स्वागत किया। यात्रा में प्रमुख रूप से ब्लाक अध्यक्ष संतोष पटेल, मनोज पटेल, महेश पटेल कपिल गौर, जफरलाला, राजेन्द्र, मुकेश, राहुल मालवीय, प्रेम सिंह मालवीय और महेश सरपंच आदि शामिल थे।
इधर पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल पहुंचे पटवारियों के पास, बोले- चर्चा करके समाधान निकालें-
लंबे समय से मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर जिले के करीब 305 पटवारी हड़ताल पर हैं। कई तहसीलों में सन्नाटा पसरा हुआ है। पटवारी संघ के हड़ताल में जाने से सीमांकन, नामांतरण आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र ,बंटवारा सहित काम पूरी तरह से प्रभावित हो गए हैं, जिस वजह से तहसील आ रहे ग्रामीणों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। पटवारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक उनका अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा। पटवारियों के धरनास्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने कहा कि पटवारियों की हड़ताल से क्षेत्रवासियों को परेशानी हो रही है। पूर्व में इछावर के धरनास्थल पर भी गया था, अब में सीहोर में अपने पटवारी साथियों के साथ खड़ा हूं। सरकार को पटवारी संघ से चर्चा करना चाहिए और उनकी मांगों को पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्मचारी विरोधी भाजपा सरकार द्वारा पटवारी भाई-बहनों के साथ अन्याय दुर्भाग्यपूर्ण है। अपने इस अहंकार का जवाब विधानसभा चुनाव में भाजपा को जरूर मिलेगा। हड़ताल में पटवारी इछावर सहित अन्य स्थानों पर धरना दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पटवारी सरकार की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने का काम पटवारी करते हैं। पटवारियों की मांग पर ध्यान दिया जाए और उनका वेतनमान बढ़ाया जाए।