Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

पटवारियों की हड़ताल, काम हो रहे प्रभावित, कांग्रेस ने दिया समर्थन, शासन मौन

नहीं हो रहे राजस्व से संबंधित कामकाज, प्रमाण-पत्रों का काम भी रूका

सीहोर। प्रदेशभर सहित सीहोर जिलेभर केे पटवारियों की अनिश्चिकालीन हड़ताल से जहां राजस्व संबंधित कामकाज बंद हैं तो वहीं छात्र-छात्राओं के जरूरी आय, जाति, मूल निवासी सहित अन्य प्रमाण पत्र भी नहीं बन पा रहे हैं। हड़ताल के कारण चुनावी कामकाज भी प्रभावित होे रहे हैं। तहसीलों में आने वाले लोग पटवारियोें की हड़ताल केे कारण परेशान हो रहे हैं और बिना काम कराए ही उन्हें घरों की ओर लौटना पड़ रहा है। इधर सीहोर जिले में हड़तालरत पटवारियों कोे कांग्रेस पार्टी नेे समर्थन दिया है। सीहोर, इछावर सहित अन्य तहसीलों मेें हड़ताल पर बैठे पटवारियोें के बीच कांग्रेस नेताओं ने पहुंचकर उन्हें समर्थन दिया है। हालांकि शासन, प्रशासन अभी पूरी तरह मौन है। ऐसे में हड़ताल कब तक चले, कुछ कहा नहीं जा सकता।

कर्मचारी विरोधी भाजपा सरकार द्वारा पटवारी भाई-बहनों के साथ अन्याय दुर्भाग्यपूर्ण: शैलेन्द्र पटेल
सीहोर जिले में पटवारी संघ अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है। इछावर के पूर्व कांग्रेस विधायक शैलेन्द्र पटेल ने धरनास्थल पर पहुंचकर पटवारियों का समर्थन किया। मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर जिले के सभी पटवारी 28 अगस्त से हड़ताल कर रहे हैं। इस मौके पर इछावर में धरनास्थल पर पटवारियों के मध्य पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने जाकर भेंट की ओर उनकी समस्याओं तथा आवश्यकता को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कर्मचारी विरोधी भाजपा सरकार द्वारा पटवारी भाई-बहनों के साथ अन्याय दुर्भाग्यपूर्ण है। अपने इस अहंकार का जवाब विधानसभा चुनाव में भाजपा को जरूर मिलेगा। हड़ताल में पटवारी इछावर सहित अन्य स्थानों पर धरना दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पटवारी सरकार की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने का काम पटवारी करते हैं। पटवारियों की मांग पर ध्यान दिया जाए और उनका वेतनमान बढ़ाया जाए। श्री पटेल ने आश्वासन दिया कि मौजूदा सरकार पटवारी संघ की मांग पूरी नहीं करती है और अगर मप्र में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार आती है तो हम पटवारी संघ की मांगों को पूरा करने की कोशिश करेंगे। वहीं संघ का कहना है कि हम लोग पिछले 25 वर्षों से इस मांग को लेकर काफी परेशान है। हमारा ग्रेड पे 2800 नहीं हो पा रहा है। सरकार उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रही बस आश्वासन दे रही है। ऐसे में हमने हमारी मांग को लेकर 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है। इस दौरान उन्होंने भी यह साफ कर दिया कि जो हमारे साथ है हम उसके साथ है। धरनास्थल पर पटवारी संघ को समर्थन देने वालों में नरेंद्र मकरैया, बालकृष्ण संगवालिया, सादिक मियां नगर अध्यक्ष कांग्रेस, तिलकराम सिसोदिया, अब्दुल वाहिद गामू, महेश वर्मा, प्रताप सिंह, पिंटू राजेश मालवीय, तौसीफ महबूब, शाहरुख खान, सुसेंद्र वर्मा, जगदीश परमार आदि शामिल थे।

पटवारियों की मांगोें को पूरा करे सरकार: पंकज शर्मा
पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले पांच दिनों से कलमबंद हड़ताल कर रहे पटवारियों को कांग्रेस पार्टी का समर्थन प्राप्त हुआ। जिला कांग्रेस महासचिव पंकज शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजन आंदोलन स्थल पर पहुंचे और पटवारियों की सभी मांगों का समर्थन करते हुए पंकज शर्मा ने कहा कि पटवारी संवर्ग को पिछले 25 वर्षों से पुराने ग्रेड-पे के हिसाब से ही वेतन मिल रहा है, जबकि इस दौरान राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों का ग्रेड-पे एवं वेतन काफी बड़ गया है। पटवारियों को पुराने ग्रेड-पे के हिसाब से कम वेतन प्राप्त हो रहा है, जबकि उनसे काफी अधिक कार्य कराया जाता है। पटवारी राजस्व विभाग की रीढ़ की हड्डी है और कम वेतन मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि उनको कार्य करने के लिए मोबाइल फोन, मोबाइल एवं डाटा भत्ता, अतिरिक्त हल्के का भत्ता, यात्रा भत्ता, कार्यालय भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता सहित अन्य विभागों के कार्य हेतु भत्ता भी नहीं दिया जाता है और यह सब काम उन्हें स्वयं के खर्चे से करने पड़ते हैं, जिससे उनके ऊपर आर्थिक बोझ और मानसिक दबाव काफी बड़ जाता है। कांग्रेस पार्टी जिला महासचिव पंकज शर्मा ने पटवारियों की सभी मांगें शीघ्र पूर्ण करने की मांग राज्य शासन से की है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश पटवारी संघ द्वारा अपना मांग पत्र भी कांग्रेसजनों को सौंपा गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद प्रतिनिधि सतीष दरोठिया, अरूण मालवीय, प्रशांत भेरवे, जयसिंह भारती, प्रदुम्न मेवाड़ा, राजेश रायकवाल, डॉ.नईम खान, दानिश सिद्दिकी, असलम खान, लोकेन्द्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button