बिजली बिल भरो, नहीं तो घर पर बजेंगे ’टेंशन’ के ढोल!

- बिजली कंपनी ने की लोगों से समय पर बिजली के बिल जमा करने की अपील

रेहटी। यूं तो ढोल हमेशा खुशी के मौके पर बजाए जाते हैं, लेकिन इस बार यदि आपके घर में अचानक से ढोल बजने लगे तो इसे खुशी मत समझना, क्योंकि इस बार आपके घर पर बजने वाले ढोल टेंशन के भी हो सकते हैं। दरअसल करोड़ों रूपए के बिजली बिलों की वसूली के लिए अब बिजली कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी बकायादारों के घरों पर पहुंचकर ढोल बजवाएंगे। हालांकि बिजली कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि वे समय से पहले अपने बिजली के बिल जमा कराएं, ताकि ऐसी स्थितियां ही नहीं बने, लेकिन फिर भी लोग बिल भरने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। बिजली बिल नहीं भरने पर ढोल बजवाने को लेकर कंपनी की तरफ से एक सूचना भी जारी की गई है। दरअसल मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी रेहटी का करोड़ों रूपए का बिजली का बिल बकाया है। वसूली को लेकर लगातार वरिष्ठ कार्यालय द्वारा सख्ती की जा रही है। अब कंपनी ने भी बकायादारों को लेकर सख्ती की है। इसके लिए पहले तो ऐसे बिजली बिलों के बकायादारों से अपील की गई कि वे जल्द से जल्द अपना बिल जमा कराएं। कई बकायादारों को नोटिस भी जारी किए गए, लेकिन अब कंपनी का अमला ऐसे बकायादारों के घरों पर पहुंचकर ढोल बजाएगा तो वहीं उनके बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी की जाएगी।
सूची भी की गई थी सार्वजनिक –
इससे पहले बिजली बिल नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं की सूची भी सार्वजनिक की गई थी। बिजली कंपनी के कार्यालयों में ये सूचियां लगाई गईं थीं। इसके बाद बकायादारों ने अपने बिल भी जमा कराए थे, लेकिन अब फिर से बड़ी संख्या में कंपनी के बकायादार हो गए हैं। कंपनी के अमले द्वारा लगातार बकायादारों से अपील भी की जा रही है कि वे अपना बिल समय पर जमा कराएं, लेकिन फिर भी बिल जमा नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में अब कंपनी ने बकायादारों के घरों पर पहुंचकर ढोल बजवाने का निर्णय लिया है, ताकि कंपनी की ज्यादा से ज्यादा वसूली हो सके।
नेशनल लोक अदालत में भी होगी मामलों की सुनवाई-
बिजली कंपनी के बकायादारों को लेकर नेशनल लोक अदालत में भी सुनवाई होगी। दरअसल पिछले दिनों बिजली कंपनी के बकायादारों को नोटिस भी तामील कराए गए हैं। अब ऐसे बकायादार जिनके उपर कंपनी द्वारा मामले दर्ज कराए गए हैं उनके मामलों की सुनवाई लोक अदालत में कराई जाएगी।
इनका कहना है-
बिजली कंपनी का करोड़ों का बिल बकाया है। इसके लिए बकायादारों से लगातार अपील की जा रही है कि वे समय पर अपना बिजली का बिल जमा कराएं, ताकि असुविधा से बच सकें। अब वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बकायादारों के घरों पर पहुंचकर ढोल बजवाए जाएंगे।
– बसंत कुमार धुर्वे, एई, मप्रमक्षेविवि कंपनी, रेहटी

Exit mobile version