रेहटी-बुधनी थानों में हुई शांति समिति की बैठक, त्यौहारों को लेकर हुई चर्चा

रेहटी। आगामी दिनों में आने वाले उत्सव होली, रंगपंचमी, चैतीचांद, अमावस्या, चैत्र नवरात्रि, रमजान, ईद सहित अन्य त्यौहारों को शांतिपूर्वक एवं खुशहाली के साथ मनाने को लेकर रेहटी एवं बुधनी में शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं। इस दौरान अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित आमजनों ने बैठक में उपस्थित होकर अपनी-अपनी बातें रखीं। रेहटी में थाना परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान होली, रंगपंचमी सहित अन्य त्यौहारों को लेकर चर्चा हुई। होली, रंगपंचमी पर नगर में पुलिस व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी राजेश कहारे ने बताया कि प्रमुख चौराहों पर बल तैनात रहेगा। इसके अलावा वॉलिटिंयर की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल ने त्यौहारों पर नगर में सभी से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा जो व्यवस्थाएं की जाती हैं वे सभी व्यवस्थाएं इस वर्ष भी रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी नगरवासी मिल-जुलकर सभी त्यौहारों को मनाएं एवं आपसी सदभाव की मिसाल कायम करें। तहसीलदार भूपेंद्र कैलाशिया ने कहा कि होली, रंगपंचमी, ईद, चैत्र नवरात्रि सहित अन्य त्यौहारों पर प्रशासनिक व्यवस्थाएं भी रहेंगी। उन्होंने सभी से हमेशा की तरह त्यौहारों पर शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील भी की। शांति समिति की बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष राजेन्द्र मीना पटेल, सलकनपुर मंडल अध्यक्ष बनवीर सिंह चंद्रवंशी, सिलाई कला बार्ड के अध्यक्ष मनोहरलाल माहेश्वरी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विष्णुप्रसाद ठाकुर, हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता, तहसीलदार भूपेन्द्र कैलाशिया, नायब तहसीलदार युगविजय सिंह, थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, सलकनपुर चौकी प्रभारी उनि भावना यादव, एसआई नंदराम अहिरवार, रिखीराम यादव, युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश राजपूत, अनार सिंह चौहान, गजराज सिंह चौहान, मुनसीब मियां, हनीफ मारवाड़ी, ताहीर मियां सहित पत्रकार, वरिष्ठ गणमान्य नागरिक भी शामिल रहे। इसके बाद पुलिस थाना रेहटी द्वारा रेहटी नगर में फ्लैग मार्च भी निकाला गया।
इधर आगामी त्यौहारों को लेकर बुधनी में भी शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारी, मुस्लिम त्यौहार कमेटी के सदस्य, नगर के प्रतिष्ठित नागरिक सहित मीडिया के साथी सम्मिलित हुए। बैठक में एसडीएम दिनेश कुमार तोमर, एसडीओपी रवि शर्मा द्वारा आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण मनाने की अपील की गई, साथ ही बैठक में उपस्थित लोगों के सुझावों को भी सुना गया। इसके अतिरिक्त होली पर्व पर शांति और सद्भाव से होली मनाने और रंगपंचमी की गैर भी परंपरानुसार निकालने की अपील की गई। इस अवसर पर तहसीलदार सौरभ वर्मा, नगर परिषद सीएमओ संतोष रघुवंशी, थाना प्रभारी बुधनी चैनसिंह रघुवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नागरिक भी बैठक में उपस्थित रहे।

Exit mobile version