
रेहटी। आगामी गणेश उत्सव सहित अन्य त्योहारों को लेकर रेहटी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। रेहटी थाने में हुई इस बैठक में नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, तहसीलदार भूपेंद्र कैलासिया, थाना प्रभारी संध्या मिश्रा सहित नगर के प्रबुद्धजन, वरिष्ठजन भी मौजूद रहे। शांति समिति की बैठक में गणेश उत्सव के दौरान नगर सहित तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवस्थाएं, बिजली की उपलब्धता सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान तहसीलदार भूपेंद्र कैलासिया ने तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवस्थाएं बेहतर बनाए रखने की बात कही तो वही नगर में भी गणेश उत्सव के दौरान जरूरी सुविधाएं एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष एवं थाना प्रभारी ने अपनी बात रखी। शांति समिति की बैठक में पधारे नगर के प्रबुद्धजनों एवं वरिष्ठजनों ने भी कई तरह के सुझाव दिए, जिन पर भी अधिकारियों ने अमल करने की बात कही है।