रेहटी। गणोशोत्सव सहित आगामी त्यौहारों को लेकर रेहटी नगर के नए थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नायब तहसीलदार जयपाल शाह उइके, थाना प्रभारी अरविंद कुमरे सहित नगर के जनप्रतिनिधि, पत्रकार एवं आम नागरिक भी शामिल हुए। इस दौरान गणोत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चाएं की गर्इं एवं लोगों से अपील की गई कि वे गणोशोत्सव को शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में मनाएं। इस दौरान नगर सहित आसपास के लोग भी शांति समिति की बैठक में शामिल हुए एवं गांवों में लगने वाले गणोशोत्सव के पांडालों एवं कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों को बताया। दरअसल गणेशोत्सव रेहटी तहसील मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान जहां गणेशजी की बड़ी-बड़ी झांकिया लगाई जाती हैं तो वहीं 10 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में प्रत्येक दिन कोई ने कोई आयोजन भी होते हैं। भजन प्रतियोगिताएं, डंडा प्रतियोगिताएं सहित कई अन्य आयोजन किए जाते हैं। इसको लेकर भी बैठक में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के बीच चर्चाएं हुर्इं। इस दौरान नायब तहसीलदार जयपाल शाह उइके, थाना प्रभारी अरविंद कुमरे व जनप्रतिनिधियों ने आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर जोर दिया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पत्रकार गजराज सिंह चौहान, प्रेमनारायण गुप्ता, मनोहरलाल माहेश्वरी, विष्णुप्रसाद ठाकुर, मिथिलेश श्रीवास्तव, भोलाशंकर लोधा, केदार भाऊ, आनंद गोपाल पटेल सहित नगर के अन्य गणमान्य नागरिक एवं आसपास के ग्रामीण भी शामिल हुए।