
सीहोर। जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में पांच लोग डूब गए। इनमें से चार के शव बरामद हो गए हैं। एक की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। ये सभी रविवार को पिकनिक मनाने के लिए नदी एवं डेम के किनारे पहुंचे थे, तभी ये घटना हो गई। जानकारी के अनुसार रेहटी तहसील स्थित ग्राम सुरई के समीप सोलवी नदी में ग्राम मालीबायां निवासी अताउर्रहमान 40 वर्ष, उनकी धर्मपत्नी रफत 35 वर्ष, बेटा ओरम उम्र ढाई वर्ष एवं बेटा रिवजर उम्र 10 वर्ष परिवार के अन्य लोगों के साथ में पिकनिक बनाने पहुंचे थे। इसी दौरान पति-पत्नी और उनका ढाई साल का बेटा डूब गया। एक 10 वर्षीय बेटे की जान बच गई। घटना की सूचना मिलते ही रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे टीम के साथ मौके पर पहुंचे एवं रेस्क्यू अभियान शुरू कराया। इसके बाद एसडीएम बुधनी दिनेश सिंह तोमर, एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा, रेहटी के प्रभारी तहसीलदार युगविजय सिंह यादव भी मौके पर पहुंचे। रविवार को देर शाम तक रेस्क्यू अभियान चलता रहा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। रेस्क्यू