
सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लगातार दो वर्षों से किए जा रहे पौधरोपण की बरसी पर शुरू किए गए अंकुर अभियान के तहत लगातार पौध रोपण किया जा रहा है। इस अवसर पर गणेश मंदिर परिसर में जनसेवा मित्रों एवं समाजसेवियों के साथ ही गणेश मंदिर के पुजारी ज्योतेन्द्र वल्लभ दुबे ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर पुजारी श्री दुबे ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ और सुंदर वातावरण उपलब्ध कराने के लिए पूरे समाज को पेड़ लगाना चाहिए। पेड़ लगाने के साथ ही उसकी देखरेख भी उतनी ही जरूरी है। इस अवसर पर रंजना गेहलोत, अनुष्का दुबे, आशीष, जितेन्द्र रायकवार, मोहित नागर ने भी पौधारोपण किया। सभी ने पौधरोपण करके इन पौधों को सुरक्षित एवं संरक्षित करने का संकल्प भी लिया। साथ ही अन्य युवाओं को भी संदेश दिया कि वे भी अपने जन्मदिन या घर में खुशियों के दिन भी पौधरोपण करें।