रेहटी महाविद्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगाए पौधे

रेहटी। नगर के एकमात्र शासकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस पर लिए गए संकल्प के तहत 5 जुलाई 2025 को महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डॉ अंजली गढ़वाल के मार्गदर्शन एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुनीत कुमार मालवी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों द्वारा पौधे लगाए गए। इस दौरान माह की प्रत्येक 5 तारीख को पौधे रोपित करने के लिए राजाराम रावते द्वारा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मनोज राठौर, डॉ दीपक रजने, डॉ अरविंद अतुलकर, डॉ सुरेश सोलंकी, डॉ नाहिद सिद्दीकी, डॉ मंगल सिंह, विनोद यादव सहित स्वयंसेवक उपस्थित रहे। राज्य स्तर शिविरार्थी चैन सिंह सोलंकी, नीलू धुर्वे एवं स्वयंसेवक अंकिता धनवारे, मोरसिह इवने, सुमित यादव, दुर्गेश यादव सहित सभी ने पौधों को संरक्षित रखने की शपथ ली।

Exit mobile version